Pooja Pal MLA: निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत पूजा पाल डीजीपी से मिलीं, कार्रवाई का भरोसा
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने डीजीपी से मिलकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके निजी जीवन को लेकर अनर्गल बातें कर रहे हैं। डीजीपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और प्रयागराज पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लखनऊ/कौशांबी, जागरण टीम। समाजवादी पार्टी से निष्कासित चायल की विधायक पूजा पाल ने डीजीपी राजीव कृष्ण से भेंट कर स्वयं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोग उनके निजी जीवन को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। डीजीपी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया और प्रयागराज पुलिस को आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
पूजा पाल बुधवार दोपहर डीजीपी मुख्यालय पहुंची थीं। विधायक पूजा पाल पर की गईं टिप्पणियों को लेकर उनके समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।
विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के दूसरे दिन (14 अगस्त को) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चायल की विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।
प्रकरण में चायल क्षेत्र के शेखपुर-रसूलपुर निवासी संतोष कुमार पाल ने पिपरी थाने में उमेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
विधायक के निजी सचिव पवन पाल ने बताया कि पूजा पाल ने डीजीपी से उनके निजी जीवन पर हो रहे हमले की शिकायत की। जिन बातों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, उसके बारे में वह विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथ पत्र में भी उल्लेख कर चुकी हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अवगत कराया था। अतीक अहमद अपने स्तर से मामले में षड्यंत्र रच रहे थे। पूजा ने कहा कि अब सपाइयों द्वारा महिलाओं के माध्यम से उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करवाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।