Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News : सराफा की दुकान में चोरी करने वाले 48 घंटे में गिरफ्तार, महंगे शौक ने बना दिया अपराधी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    महंगे शौक को पूरा करने की तमन्ना ने तीन दोस्तों को जुर्म के दलदल में फंसा दिया। चाय पार्टी के दौरान तीन दोस्तों ने चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने कौश ...और पढ़ें

    Hero Image
    सराफा की दुकान में हुई चोरी का राजफाश करते कौशांबी एएसपी व सीओ। सौजन्य पुलिस मीडिया सेल 

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। गुजरात प्रांत के सूरत में रहकर वेल्डिंग का काम करने वाले तीन युवकों में दोस्ती हुई। चाय पार्टी पर होने वाली मुलाकात के बाद उनका खर्च भी बढ़ गया। फिजूलखर्ची बढ़ी तो उन्हें शौक पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत हुई। सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सराफा की दुकान सहित दो प्रतिष्ठानों में हाथ साफ कर दिया। नौसिखिया चोरों की करतूत 48 घंटे भी नहीं छिप सकी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पकड़े आरोपितों के पास से चोरी के 15 हजार रुपये नकद, जेवरात और तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

    पुलिस आफिस में गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कड़ाधाम क्षेत्र के देवीगंज शरीफाबाद निवासी प्रमोद सोनी पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ ने बताया कि 14 जुलाई की रात उसकी ज्वैलरी शाप में सेंध काटकर घुसे चोर 10 हजार रुपये नकदी, सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिया था। पड़ोसी रोशन अंसारी की दुकान से भी 15 हजार रुपये नकद, पांच-पांच किलो काजू-बादाम चोर उठा ले गए थे।

    घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, काल डिटेल निकाली तथा लोकेशन को ट्रेस किया। इसके आधार पर फतेहपुर जिले के हथिगवां क्षेत्र के कासिमपुर निवासी मो. मुदस्सिर पुत्र मुनव्वर अली, प्रयागराज के मुट्ठीगंज निवासी रियाज अहमद उर्फ भैया पुत्र स्व. अंसार अहमद व रायबरेली जिले के ऊंचाहार निवासी सुमित कुमार गौतम पुत्र स्व. राम किशोर को पकड़ा। उन्हें गुरुवार सुबह भानीपुर के समीप से गिरफ्तार किया गया।

    पकड़े गए युवकों ने चोरी की घटना कुबूली। आरोपितों के पास से चोरी का 15 हजार रुपये नकद, 1651 ग्राम चांदी का जेवरात बरामद हुआ। मुदस्सिर के पास से एक तमंचा, कारतूस भी मिला। आरोपितों ने बताया कि वह लोग सूरत शहर में वेल्डिंग का काम करते थे। वहीं पर उनकी दोस्ती हुई। रियाज अहमद उर्फ भैया व मुदस्सिर की रिश्तेदारी कड़ा में है। दो साल से रेयाज गांव कड़ा में रहता था। वह लोग भी अपने घरों में थे। दोस्ती होने के कारण दो-चार दिन पर तीनों कही न कहीं मिलते थे।

    देवीगंज बाजार में चाय पी जाती थी। चाय पीने के दौरान उनकी नजर प्रमोद के दुकान में बने रोशनदान पर पड़ी। वह ईंट से ढंका गया था। जेब खर्च निकालने के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनाई व पुलिस के हत्थे चढ़ गए।सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपितों का फिलहाल अन्य कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। सभी के खिलाफ लिखापढ़ी करके चालान कोर्ट भेज दिया गया है।