मोबाइल चोरी की शिकायत पर पड़ोसी ने पीटा
चरवा के रैया देह माफी कठरा गांव में सोमवार सुबह मोबाइल चोरी शिकायत पर आरोपित युवक ने शिकायतकर्ता को पीट दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने दोबारा थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी।

चायल : चरवा के रैया देह माफी कठरा गांव में सोमवार सुबह मोबाइल चोरी शिकायत पर आरोपित युवक ने शिकायतकर्ता को पीट दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने दोबारा थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी।
कठरा गांव निवासी करन के अनुसार एक सप्ताह पहले घर से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। काफी खोजने के बाद भी उसकामोबाइल नहीं मिला। रविवार शाम उसका मोबाइल पड़ोस का ही एक युवक लेकर घूम रहा था। जानकारी पाकर करन ने उससे अपना मोबाइल वापस करने को कहा। इसी बात को लेकर पड़ोसी युवक ने गाली गलौज कर पीट दिया था। पीड़ित ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत कर दी। इसी खुन्नस में सोमवार सुबह आरोपित ने करन के घर में घुसकर उसको फिर से पीटा। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल युवक ने थाने में आरोपित युवक के खिलाफ फिर तहरीर दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।