बदला जाएगा डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ससुराल का नाम
प्रस्ताव को शासन को भेजने की तैयारी है जिसे जल्द भेज दिया जाएगा।

बदला जाएगा डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ससुराल का नाम
जागरण संवाददाता, कौशांबी : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ससुराल का नाम बदला अब जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत की बैठक में प्रस्ताव लाया गया है। स्वीकृति के बाद अब प्रस्ताव को शासन को भेजने की तैयारी है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद गांव का नाम बदल दिया जाएगा।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>जिला पंचायत की बैठक पांच जुलाई को थी। इसमें जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह द्वारा तीन प्रस्ताव लाया गया। डिप्टी सीएम की ससुराल सिराथू तहसील क्षेत्र के अफजलपुरवारी गांव का नाम बदलकर शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव दिया गया। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति मिल गई है। प्राथमिक विद्यालय पसियन का अड़ार का नाम भी बदलकर प्राथमिक विद्यालय बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर अथवा स्वामी विवेकानंद करने का भी प्रस्ताव दिया गया। इसी प्रकार मोहम्मदपुर पइंसा में आवागमन के लिए पुल बनवाने का प्रस्ताव दिया गया। इन प्रस्तावों पर भी सहमति बनी थी। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का कहना है कि बैठक में कुल 14 प्रस्ताव लाए गए थे। दावा है कि प्रस्तावों पर सहमति बन गई थी। इसमें डिप्टी सीएम की ससुराल के गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। प्रस्ताव को शासन को भेजने की तैयारी है, जिसे जल्द भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।