Kaushambi Police Encounter : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया रूपेश गिरफ्तार, हत्यारोपित के पैर में लगी गोली
Kaushambi Police Encounter पुरानी रंजिश के चलते राजू सिंह की हत्या के मुख्य आरोपित रूपेश उर्फ लाला को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। सठिया जंगल में हुई मुठभेड़ में रूपेश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। रूपेश पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। पिपरी कोतवाली पुलिस की सोमवार की भोर सठिया जंगल में राजू सिंह हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपित रूपेश उर्फ लाला से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में रूपेश के पैर में गोली लगी है। जख्मी हालत में रूपेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के बाद फरार रूपेश की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुमार ने उस पर 25 हजार रुपये के इनाम घोषित किया था।
एयरपोर्ट क्षेत्र के गांजा गांव निवासी 32 वर्षीय राजू सिंह पुत्र बाबू सिंह शुक्रवार शाम करीब सात बजे शराब लेने के लिए पिपरी क्षेत्र के मखदूमपुर गांव स्थित शराब के ठेका पर गया था। इस बीच गांजा गांव का ही रूपेश उर्फ लाला अपने पिता समरजीत सिंह उर्फ मुन्ना के साथ बाइक से पहुंचा। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर रूपेश राजू सिंह से गाली गलौज करने लगा।

विरोध करने पर रूपेश ने मारपीट करते हुए पास में रखे तमंचे से फायर कर दिया। गोली राजू के सीने में लगी। गोली लगने से जख्मी राजू नेवादा-असरावल सड़क मार्ग पर तड़पने लगा। एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने राजू सिंह को मृत घोषित कर दिया। राजू के पिता बाबू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रूपेश व उसके पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि रूपेश की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी क्रम में सोमवार की भोर पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को सूचना मिली कि राजू सिंह की हत्या का मुख्य आरोपित रूपेश कहीं बाहर भागने की फिराक में है। वह कसेंदा गांव के जंगल से होता हुआ पैदल निकल रहा था।
सूचना पर पिपरी, चरवा व सरायअकिल पुलिस के साथ घेराबंदी की गई। एसओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि उन्होंने रूपेश को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा तो उसने अपने पास रखे तमंचे से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में रूपेश के दाहिने पैर में गोली लगी। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित रूपेश के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य संकलित किया।
पुलिस की चूक से अपराधी बना रूपेश!
पकड़े गए रूपेश की मानें तो मृतक उसके घरवालों की जान का दुश्मन बन चुका था। उसके पिता के साथ मारपीट भी की थी। इस घटना की शिकायत कई बार पिपरी थाने के मकदूमपुर चौकी में की गई। पुलिस सीमा विवाद (एयरपोर्ट-पिपरी थाना) को लेकर मामले में कभी संजीदा नहीं हुई। इसका नतीजा रहा कि रूपेश को खुद की जानमाल की सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर चलना पड़ा। घटना वाले दिन भी वह शराब के ठेके पर साथियों के साथ मौजूद था। इस दौरान विपक्षी को देख वह डर गया। बचाव में उसने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें गोली लगने से राजू सिंह की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।