Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस जिले में मुगलकालीन सिक्के से खरीद ली बाइक, चेकिंग में पुलिस ने पकड़ा, निशानदेही पर छिपाए 245 सिक्के बरामद

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:49 PM (IST)

    कौशांबी में कोखराज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पकड़ा जिसके पास मुगलकालीन सिक्के थे। पूछताछ में पता चला कि उसने सिक्के देकर बाइक खरीदी थी। पुलिस ने 245 और सिक्के बरामद किए जो भूसे में छिपाकर रखे गए थे। सभी सिक्के ट्रेजरी में सुरक्षित रखवा दिए गए हैं। जांच की जा रही है।

    Hero Image
    कौशांबी के कोखराज पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार की निशानदेही पर बरामद किया मुगलकालीन सिक्का। सौजन्य . इंटरनेट मीडिया

    संसू जागरण कोखराज। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्ध बाइक सवार से पूछताछ में चौंकाने वाला राजफाश किया है। बाइक सवार गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका था। पूछताछ में उसने बताया कि मुगलकालीन पांच सिक्के देकर उसने सेकेंड हैंड बाइक खरीदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर भूसे में छिपाकर रखे 245 सिक्के बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामद सिक्कों को ट्रेजरी के डबल लाक में सुरक्षित रखवा दिया है। बाइक चोरी की होने के अंदेशे पर पुलिस जांच कर रही है।

    कोखराज कोतवाली पुलिस शनिवार की रात हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध दिखा। पुलिस ने चेकिंग लगाकर बाइक सवार को रोका व पूछताछ की। बाइक सवार की पहचान बरीपुर निवासी कमलेश मौर्य के रूप में हुई।

    इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि बाइक सवार से जब गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। इस पर बाइक चोरी की होने के अंदेशा पर कड़ाई से पूछताछ की गई। इसे लेकर बाइक सवार टूट गया।

    कमलेश ने बताया कि यह बाइक उसने खोदाई में मिले पांच सिक्के देकर खरीदी है। कमलेश ने बताया कि उसको यह सिक्के भूल्लन उर्फ श्रीपत उर्फ चैतू निवासी दरवेशपुर ने दिए थे। कहा था कि यदि सिक्के चल जाएंगे तो और दिए जाएंगे। इसके बाद उसने पांच सिक्कों में बाइक खरीदी।

    पुलिस ने रात में ही भुल्लन उर्फ श्रीपत को धर दबोचा। श्रीपत ने पुलिस को बताया कि उसको यह कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली निवासी राम मिलन ने दिए थे। सिक्को को बेचने के लिए कहा गया था। पुलिस ने राम मिलन को भी गिरफ्तार कर लिया है। राम मिलने की निशांदेही पर पुलिस ने मुगलकालीन 245 सिक्के बरामद भी कर लिए हैं। लंबी पूछताछ के बाद भी अभी यह नहीं साफ हो सका है कि आरोपियों को यह मुगलकालीन सिक्के कहां से मिले हैं।

    मामले की जानकारी एसडीएम सिराथू योगेश गौड़, सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी को दी गई। अफसरों ने सिक्को को सील करवाकरा डबल लाक (ट्रेजरी) में रखवा दिया है। पुलिस, राममिलन व श्रीपत से अभी पूछताछ कर रही है। वहीं जिस बाइक के साथ कमलेश पकड़ा गया वह भी चोरी की होने का अनुमान है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner