Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन मालिकों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगा पैसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 10:59 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव के लिए जिले में वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चुनाव में लगने वाले प्राइवेट वाहनों के मालिकों के लिए राहत की बात भी है। उन्हें किराए का पैसा लेने के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। चुनाव के बाद किराया उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए वाहन मालिकों का खाता नंबर और इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (आइएफएससी) चुनाव आयोग की बेबसाइट पर फीड किया जाएगा।

    Hero Image
    वाहन मालिकों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगा पैसा

    जासं, कौशांबी: विधानसभा चुनाव के लिए जिले में वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चुनाव में लगने वाले प्राइवेट वाहनों के मालिकों के लिए राहत की बात भी है। उन्हें किराए का पैसा लेने के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। चुनाव के बाद किराया उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए वाहन मालिकों का खाता नंबर और इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (आइएफएससी) चुनाव आयोग की बेबसाइट पर फीड किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान के दिन मतदान कार्मिकों को पोलिग स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए 410 बसों, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों के भ्रमण के लिए 150 छोटे वाहनों और पुलिस पार्टियों व पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए 250 छोटी गाड़ियों की जरूरत पड़ेगी। विभिन्न विभागों के 50 सरकारी वाहन भी चुनाव के लिए अधिग्रहित किए जाएंगे। बसें स्कूली और प्रावइेट अधिग्रहित की जाएंगी। हालांकि, जिले में इतनी बसें उपलब्ध हो पाना संभव नहीं है। 300 बसें ही मिलने की उम्मीद हैं। ऐसे में मंडलीय पूल से बसों की पूर्ति की मांग की जाएगी। वहीं, उप संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से सड़कों पर वाहन चालकों को अधिग्रहण के आदेश बांटे जाने लगे हैं, जबकि थानों के माध्यम से पंजीकृत प्राइवेट वाहन मालिकों को आदेश भेजे जाने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव आते ही वाहन स्वामियों की नींद दूभर हो जाती है। खासकर उन वाहनों के मालिक अधिक परेशान होते हैं जो अपना वाहन चुनाव संबंधी कार्यों के लिए किराए पर चलाते थे। पुलिस चुनाव के काफी पहले वाहनों को खड़ा करा लेती है। बहरहाल, किराया मिलने में परेशानी के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा पैसा सीधे मालिकों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

    किस तरह के वाहन किए जाएंगे अधिग्रहित

    बसों के अलावा बोलेरो, स्कार्पियो, टाटा सूमो, पिकअप, जीप, मार्शल आदि गाड़ियां अधिग्रहित की जाएंगी। चुनाव यातायात प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस पार्टी के लिए अधिग्रहित वाहनों का किराया गृह विभाग देगा। बाकी वाहनों का किराया चुनाव आयोग से सीधे खाते में जाएगा। वाहन मतदान के दो दिन पहले अधिग्रहण कर लिए जाएंगे। जिस दिन जिले में मतदान है, उस रोज फतेहपुर में नहीं है। ऐसी दशा में अतिरिक्त वाहन वहीं से आने की उम्मीद है।