कजाकिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री दिलाने के नाम पर हड़पे 7.50 लाख रुपये, को्र्ट के आदेश पर एक साल बाद केस दर्ज
सिराथू में एक एजेंट ने डॉक्टर के बेटे को विदेश में MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर 7.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दाखिला न होने पर पैसे मांगने पर एजेंट ने धमकी दी। अदालत के आदेश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने एजेंट समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, सिराथू। कस्बे के परसीपुर निवासी डॉ. अजमल खान के बेटे को विदेश के एमबीबीएस कालेज में दाखिला व डिग्री दिलाने के नाम पर एजेंट ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 7.50 लाख रुपये की चपत लगा दी। कालेज में दाखिला न कराने व डिग्री न मिलने पर जब चिकित्सक की पत्नी ने पैसा मांगा, तो एजेंट ने धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर दो परसीपुर निवासी नीलम खान पत्नी डा. अजमल खान ने बताया कि एक साल पहले वह बेटे मोईन अजमल को विदेश के एमबीबीएस कालेज में दाखिला कराना चाहती थीं। इसके लिए लखनऊ में रहने वाले एक व्यक्ति से बात हुई। कजाकिस्तान में मोईन अजमल के रहने, खाने व पढ़ाई के लिए कई किश्त में सात लाख 44 हजार 210 रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए गए।
लगभग छह माह बाद कजाकिस्तान जाने के लिए नीलम खान अपने पति अजमल व बेटे मोईन को साथ लेकर कजाकिस्तान गई तो पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। वह कई दिन कजाकिस्तान में रहने के बाद नीलम खान ने शातिरों से पैसे वापस करने की मांग की, तो हीलाहवाली करते हुए धमकी देने लगा।
घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने ड्रीम मेडिसीन एडूकन राजलक्ष्मी टावर निवारू रोड झोटवारा राजस्थान के प्रबंधक समेत आठ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।