Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: मतदान और मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां भी लटकेगा ताला; जानिए कब है वोटिंग

    Kaushambi News लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। कौशांबी में पांचवें चरण में मतदान होना है इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए शराब की थोक व फुटकर दुकानें मतदान के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन बंद रहेंगी।

    By raj k. srivastava Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 27 Apr 2024 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    मतदान और मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां भी लटकेगा ताला; जानिए कब है वोटिंग

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। कौशांबी में पांचवें चरण में मतदान होना है, इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए शराब की थोक व फुटकर दुकानें मतदान के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन बंद रहेंगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार राय ने जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 (ग) के खंड (एक) और संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 18 मई की शाम छह से 20 मई को शाम छह बजे और 04 जून (मतगणना दिवस) पर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, एफएल-16/17 व भांग की थोक व फुटकर दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

    यहां बंद हो जाएंगी थोक व फुटकर दुकानें

    यही नहीं, प्रतापगढ़ व प्रयागराज की सीमा से सटे कौशांबी जिले की सीमा के अंदर आठ किमी की परिधि में सभी आबकारी की सभी थोक व फुटकर दुकानें 23 से 25 मई को भी शाम छह बजे तक बंद रहेंगी। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल अथवा छूट देय नहीं होगा। जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।