Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरवारी में आमने-सामने से टकराईं दो बाइक, सड़क हादसे में एक की मौत और दूसरा घायल

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 10:43 PM (IST)

    कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई और दूसरा घायल हो गया। रंजीत कुमार नामक युवक दरियापुर चौराहे के पास जमीन खरीदने गया था लौटते समय उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। घायल गुलफान अली को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    आमने सामने से दो बाइक टकराई, एक की मौत एक घायल। जागरण

    संवाद सूत्र, भरवारी। कोखराज थाना क्षेत्र के मसीपुर के पास शनिवार की शाम आमने सामने से आ रही दो बाईकों की ज़ोरदार टक्कर हो गई जिससे एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई वही दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गए, जिनको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड 15 देहदानी रमाशंकर नगर के सिंघिया निवासी रंजीत कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र राकेश कुमार शनिवार को दरियापुर चौराहे के नजदीक ज़मीन खरीदने के लिए गया था, वापस घर लौटते समय दरियापुर मझियावा तिराहे के पास सामने से आ रही अपाचे बाइक सवार गुलफान अली पुत्र शाबान अली निवासी हाशिमपुर किनार थाना सरायकील गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और सूचना पुलिस को दी।

    इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि दो बाईकों की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, दूसरे युवक की मौत हो गई है, जिसके शव को पीएम के लिए भेज दिया है, परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।