Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसा रहा युवक, केस दर्ज, पिता का आरोप- होने वाले दामाद की हत्या की दी धमकी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    कौशांबी जनपद में एक युवक पर युवती को इंटरनेट मीडिया और फोन के माध्यम से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित उनकी बेटी को बदनाम कर रहा है और उन्हें तथा उनके होने वाले दामाद को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    कौशांबी के युवक ने एक युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धमकी दे रहा है, केस दर्ज हुआ।

    संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। जनपद के चरवा इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती को मनचला युवक इंटरनेट मीडिया के अलावा अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके परेशान कर रहा है। वह युवती को आत्महत्या करने के लिए विवश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही मनचला युवक युवती के पिता को भी मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे व होने वाले दामाद की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। इससे परेशान पीड़ित पिता की तहरीर पर चरवा कोतवाली पुलिस ने युवराज नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    चरवा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि इंटरनेट मीडिया में युवराज नामक व्यक्ति उसकी 19 वर्षीय बेटी को बदनाम कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि 18 अगस्त को बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। खोजबीन के दौरान 19 अगस्त को वह फतेहपुर से सकुशल बरामद हुई।

    इसके बाद से आरोपित अलग-अलग नंबरों से फोन करके बेटी को जान देने के लिए मजबूर कर रहा है। बेटी का रिश्ता तय है। इसकी जानकारी भी आरोपित को है। आरोपित ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजकर धमकी दिया कि अगर तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या नहीं की तो उसे व होने वाले दामाद की हत्या कर दी जाएगी।

    इस संबंध में इंस्पेक्टर चरवा महेश सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। जांच के बाद प्रकाश में आने वाले आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner