Kaushambi,News : संदिग्ध हालत में युवक की मौत, जहर खाने की आशंका, पत्नी से हुआ था झगड़ा
कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से उसकी जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी एक व्यक्ति की गुरुवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। चर्चा रही कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
बरौला गांव निवासी 35 वर्षीय अमर नाथ पुत्र सुखलाल किसानी करके स्वजन का भरण-पोषण करता था। गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ। स्वजन ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके कुछ देर बाद ही अमरनाथ की हालत अचानक से बिगड़ गई। आनन-फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल से जुड़े सूत्रों की मानें को बीमार हालत में पहुंचे अमरनाथ ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि नारा चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी के बाद जांच के लिए मौके पर भेजा गया था। स्वजन की सहमति पर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही मौत के सही कारण के बाबत कुछ कहा जा सकता है।
बुखार से दो की मौत
चायल प्रतिनिधि के अनुसार चरवा क्षेत्र के अमनी लोकीपुर गांव व नगर पंचायत चरवा का वार्ड दो में शुक्रवार को बुखार की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मचा रहा। चरवा के अमनी लोकीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय सिंह पुत्र भारत सिंह मौर्य मजदूरी करता था। बुधवार को अजय बुखार की चपेट में आ गया । तेज बुखार से ग्रसित युवक को स्वजन ने उसे प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान शुक्रवार भोर उसकी मौत हो गई। उसकी दो बेटी तनु और तमन्ना व पत्नी सोनम गमगीन हो गईं। स्वजन ने बिना पुलिस को सूचित किए पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी दौरान नगर पचायत चरवा के के वार्ड संख्या दो मसुरियादीन नगर ने जानलेवा बुखार ने पांव पसार लिया है। एक सप्ताह पहले 24 वर्षीय अंजली पत्नी दीपू गुप्ता को बुखार हुआ था। स्वजन उसका कस्बा की एक प्राइवेट अस्पताल में करा रहे थे। शुक्रवार दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। महिला का दो साल का एक बेटा विज्ञान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।