पत्नी को घर से निकालकर सौतन ले आया पति, जेवरात भी छीन लिया, कौशांबी में मुकदमा दर्ज
कौशांबी निवासी विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति और ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके सारे गहने छीन लिए और पति ने बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। प्रयागराज के नैनी में ब्याही एक विवाहिता को पति ने अपने स्वजन के साथ मिलकर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता के सारे जेवरात भी छीन लिए। इतना ही नहीं पत्नी को निकालने के बाद बिना तलाक दिए पति ने दूसरी शादी भी कर ली। घटना की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोखराज क्षेत्र के कशिया पश्चिम निवासी पूनम देवी ने बताया कि 27 अप्रैल 2021 को उसकी शादी प्रयागराज के मामा-भांजा तालाब नैनी निवासी आकाश साहू पुत्र लालमन साहू के साथ हुई थी। शादी के बाद पूनम के एक बेटा अय्यांश हुआ।
आरोप है कि बेटे के जन्म के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर 26 जुलाई 2025 को ससुरालियों ने मारपीट कर पूनम को घर से निकाल दिया। आरोप है कि विवाहिता के मायके से मिले सारे आभूषण भीं ससुरालियों ने छीन लिया।
पूनम का कहना है कि इसके बाद काजल यादव से एक जुलाई 2025 को आर्य समाज मंदिर में पति ने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर कोखराज चंद्र भूषण मौर्य का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।