Kaushambi: साड़ी के सहारे घर में उतरे चोरों ने 15 लाख का माल किया पार, जांच में जुटी पुलिस
कौशांबी सैनी क्षेत्र के साढो गांव में बेखौफ चोर एक घर में छत की जाली काटकर साड़ी के सहारे 23 मई की रात दाखिल हुए। पहले चोरों ने घर को खंगाला और फिर घर ...और पढ़ें

कौशांबी: सैनी क्षेत्र के साढो गांव में बेखौफ चोर एक घर में छत की जाली काटकर साड़ी के सहारे 23 मई की रात दाखिल हुए। पहले चोरों ने घर को खंगाला और फिर घर में ही खुली दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लगभग 15 लाख रुपये का माल पार कर दिया। इसकी जानकारी बुधवार की सुबह होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। तहरीर मिलने पर घटना का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।
साढो गांव निवासी सर्वेश मिश्रा कानपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके भाई संजय मिश्रा और परिवार के अन्य लोग गांव में ही रहते हैं। भाई ने घर में ही इलेक्ट्रानिक्स की दुकान भी खोल रखी है। बीती रात सभी लोग खाना खाने के बाद घर के बाहर वाले दरवाजे में ताला लगाकर सो गए। इस बीच चोरों ने घर की छत में लगी जाली को काटकर साड़ी के सहारे नीचे उतरे और पहले घर और फिर दुकान को विधिवत खंगाला। घर पर रखे सोने और चांदी के गहने, नगदी के अलावा दुकान का सामान समेटकर चोर उठा ले गए। सुबह घर वाले उठे तो घर और दुकान का सामान बिखरा देखकर हतप्रभ रह गए। मामला समझते देर नहीं लगी।
पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी तत्काल सैनी कोतवाली में दी। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए का सामान पार किया है। वहीं, पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।