Kaushambi Crime : कपड़ा खरीदने निकली किशोरी लापता, पिता के फोन-पे से निकाले 35 हजार रुपये, अपहरण का केस दर्ज
कौशांबी के अजुहा कस्बे से एक किशोरी पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ कपड़ा खरीदने के लिए निकली थी संदिग्ध हाल में लापता हो गई। वह अपने पिता के मोबाइल फोन पर फोन-पे से 35 हजार रुपये निकाले गए। पुलिस अपहरण का मामला दर्ज करके पड़ताल कर रही है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। पड़ोसन के साथ कपड़ा खरीदने निकली किशोरी संदिग्ध हालत में लापता हो गई। वह अपने साथ माता-पिता का फोन भी ले गई। पिता के फोन-पे के जरिए 35 हजार रुपये निकाले गए तो स्वजन दंग रह गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। तकनीकी माध्यम का भी किशोरी की खोजबीन में सहारा लिया जा रहा है।
पड़ोसी की बेटी से कुछ देर में आने की बात कहकर चली गई
अजुहा कस्बे के एक व्यक्ति ने बताया कि 29 जुलाई की दोपहर करीब एक बजे उसकी बेटी पड़ोसी की पुत्री के साथ कपड़ा खरीदने के लिए बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद बेटी पड़ोसी की पुत्री से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर चली गई। फिर बेटी नहीं लौटी तो स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई।
सैनी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया
घर में पूछताछ करने पर मालूम चला कि किशोरी अपने साथ पिता और मां का मोबाइल फोन भी ले गई है। पीड़ित का कहना है कि उसके मोबाइल पर फोन-पे सर्विस एक्टिवेट थी। बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि 35 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। घटना की शिकायत करने पर बुधवार को सैनी कोतवाली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
इस संबंध में थानाध्यक्ष सैनी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा कायम कर लिया गया है। किशोरी की खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अजुहा बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। तकनीकी माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।