Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मोबाइल की शौक पूरा नहीं हुआ तो किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे पर झूलकर दे दी जान

    कौशांबी के कसेंदा गांव में एक 14 वर्षीय लड़की ने मोबाइल फोन की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अलसमा कक्षा दस की छात्रा थी और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एंड्रॉयड फोन चाहती थी। पिता द्वारा असमर्थता जताने पर वह नाराज हो गई और कमरे में जाकर प्लास्टिक के पट्टे से फांसी लगा ली।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    UP News: मोबाइल की शौक पूरा नहीं हुआ तो किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। पिपरी क्षेत्र के कसेंदा गांव में सोमवार की रात एंड्रॉयड मोबाइल फोन की शौक पूरी नहीं होने से नाराज होकर फंदे पर झूल गई। इससे उसकी मौत हो गई। 

    सुबह फंदे पर उसका शव फंदे पर लटका मिला तो स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    कसेंदा गांव निवासी चांद बाबू उर्फ चंदू फल का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी अलसमा गांव के गणेश दिन इंटर कालेज में कक्षा दस की छात्रा है।

    स्वजनों के मुताबिक वह ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए पिता से एंड्रॉयड मोबाइल फोन की मांग कर रही थी। मंगलवार की शाम वह मोबाइल दिलाने की मांग करने लगी। 

    इस पर पिता ने मोबाइल फोन खरीदने में असमर्थता दिखाई तो बेटी जिद करने लगी। इस पर उन्होंने फटकार लगा दिया। इससे नाराज हो कर वह घर गृहस्थी के सामान रखे कमरे में अकेले ही सोने चली गई। 

    इस बीच वह प्लास्टिक पट्टा के सहारे छत के चुल्ले में फंदे पर झूल गई। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह स्वजनों ने फंदे से लटकी बेटी की लाश देखी तो स्वजनों में कोहराम मच गया। 

    स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

    घटना को लेकर स्वजनों में रोना पीटना मचा रहा। लिहाजा, वहीं, मोहल्ले के लोग घटना को संदिग्ध बताते हुए तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें