Kaushambi News : कैप्सूल वाहन में दो घंटे तक फंसा रहा चालक, अस्पताल में भर्ती, रेस्क्यू में तीन सिपाही झुलसे
कौशांबी के देवीगंज बाजार में रविवार सुबह एक कैप्सूल वाहन अनियंत्रित होकर घर में घुस गया जिससे चालक घायल हो गया। पुलिस ने दो घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेस्क्यू में तीन पुलिसकर्मी भी झुलसे।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। कड़ाधाम क्षेत्र के देवीगंज बाजार में रविवार की भोर लेहदरी से सैनी की तरफ जा रहा टैंकर (कैप्सूल) अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। हादसे में वाहन चालक कैप्सूल की केबिन में करीब दो घंटे तक फंसा रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से केबिन कटवाकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेस्क्यूू आपरेशन के दौरान तीन सिपाही भी मामूली तौर पर झुलसे हैं। सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।
लेहदरी स्थित गंगा नदी का पुल पार कर रविवार भोर सैनी की तरफ जा रहा तेज रफ्तार सीमेंट का कैप्सूल वाहन अनियंत्रित होकर डाक्टर इंद्रप्रकाश महेश्वरी के मकान में जा घुसा। घटना में मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मलबे में दबने व केबिन क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रेलर चालक बाहर नहीं निकल सका।
भोर में करीब पांच बजे हुए हादसे की सूचना पर कड़ाधाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने पहले ऐसे ही केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर गैस कटर मंगवाया गया।
करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद सात बजे ट्रेलर चालक शाहजहांपुर के ददरौल निवासी विपिन पुत्र रोशन लाल को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी इस्माइलपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रेस्क्यू के दौरान आरक्षी विशाल कुमार, ईश्वर कुमार व रमाशंकर मामूली तौर पर झुलसे थे। स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।