प्रयागराज-कौशांबी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने कार व आटो वाहन को मारी टक्कर, नौ घायल
कौशांबी-प्रयागराज सीमा पर रविवार सुबह अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और आटो वाहन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आटो और कार में सवार नौ लोग घायल हो गए जिन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर डिपो की बस गुरुद्वारा के समीप एक वाहन को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ।

संवाद सूत्र, चायल (कौशांबी)। प्रयागराज और कौशांबी जनपद की सीमा पर रविवार सुबह सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार के साथ ही आटो वाहन में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में आटो और कार सवार कुल नौ लोग घायल हो गए हैं। उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू (SRN) अस्पताल में भती कराया गया है।
फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस रविवार सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज जा रही थी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के समीप मार्ग पर अचानक आए एक वाहन सवार को बचाने में चालक का संतुलन स्टेयनिंग से हट गया। इसके बाद बस ने अनियंत्रित होकर आगे जा रही कार में टक्कर मार दिया। इसी दौरान सवारी लेकर जा रहा आटो वाहन भी अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया।

विपरीत दिशा से गुजर रही एक अर्टिगा कार और आटो में टक्कर मारते हुए बस मनौरी एयरपोर्ट की दीवार से जा भिड़ी। हादसे में आटो में सवार सात और अर्टिगा में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर आसपास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना देने के बाद वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
इसी बीच सूचना मिलने पर वहां पहुंची पूरामुफ्ती थाना की पुलिस ने लोगों के सहयोग से वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजकर वहां भर्ती कराया। उधर हादसे के बाद बस छोड़कर चालक फरार हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।