Police Encounter : कौशांबी में पुलिस मुठभेड़, मंदिर से घंटे चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक को गोली लगी
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ। उसके साथ दो बदमाश गिरफ्तार हुए। ये बदमाश भैरो बाबा मंदिर से घंटे चोरी करने में शामिल थे। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार कारतूस और चोरी किए गए घंटे बरामद किए।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। पिपरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। थाना क्षेत्र के लोधौर चौकी प्रभारी व टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसके समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश भैरो बाबा मंदिर से घंटे चोरी की थी। घायल को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे चौकी प्रभारी लोधौर रात्रि गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गापुर गांव के बाहर भैरो बाबा मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर दिखाई दिए हैं। वे दोनों कुछ दिन पहले मंदिर से घंटे चुराने की वारदात में शामिल थे।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर बूंदा-बरेठी नहर मार्ग की ओर भागने लगे। चेतावनी के बावजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई।
इस दौरान एक बदमाश अरविंद कुमार बिंद निवासी जिगना गौसीपुर, थाना जिगना, मीरजापुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने कांबिंग आपरेशन चलाकर उसे भी दबोच लिया। उसकी पहचान अयोध्या प्रसाद निवासी बघेड़ा कला, थाना जिगना, मीरजापुर के रूप में हुई।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो 315 बोर का अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, 12 मंदिर से चुराए गए घंटे, चोरी में प्रयुक्त कटर, प्लास, पेचकस, लोहे की आरी, ब्लेड, हथौड़ा, 2,150 रुपये नकद, चार फर्जी आधार कार्ड और एक बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की।
घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और फील्ड यूनिट द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।