Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: तंगी से परेशान चूड़ी कारोबारी ने फंदा डालकर की खुदकुशी

    कौशांबी के करारी कस्बे में आर्थिक तंगी से परेशान चूड़ी कारोबारी मोहम्मद इब्राहिम (45) ने फंदा गले में डालकर खुदकुशी कर ली। पत्नी की लंबी बीमारी बेटी की शादी और उसके मायके में रहने से इब्राहिम तनावग्रस्त थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव सौंप दिया। मोहल्ले में गमगीन माहौल है।

    By Vikas Malviya Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 28 Sep 2024 02:39 AM (IST)
    Hero Image
    परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

    संवाद सूत्र, कौशांबी। करारी कस्बा के किंग नगर मोहल्ला में आर्थिक तंगी से परेशान चूड़ी कारोबारी ने फंदा गले में डालकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची करारी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के किंग नगर निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम उर्फ छेद्दू चूड़ी बेचने का काम करते थे। परिवार वालों का कहना है कि पत्नी बकरीदुन्निशां की तबियत बीते 10 वर्ष से खराब चल रही थी। काफी इलाज के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही थी। इलाज के चलते इब्राहिम आर्थिक तंगी झेल रहे थे। 

    ऐसे में साल भर पहले बेटी की शादी फतेहपुर में की गई थी। वह भी कलह के चलते ससुराल छोड़कर मायके में ही आकर रहने लगी थी। बेटी के भविष्य को लेकर भी वह काफी तनाव ग्रस्त रहा करते थे। 

    यही नहीं, तनाव के चलते बीते कई महीने से इब्राहिम ने अपनी दुकान भी बंद कर दी थी। बहरहाल शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे वर्षा हो रही थी। परिवार के लोग नीचे कमरे में मौजूद थे। 

    छत पर तिरपाल बांधने की बात कहकर वह दूसरी मंजिल पर चढ़े और कमरे के भीतर फंदा गले में डालकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग छत पर गए और फंदे पर लटकता शव देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। रोने-चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। 

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ करते हुए पंचनामा भरा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लिहाजा पंचनामा भर कर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।