Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    kaushambi: जहरीले सांप के काटने से किशोर की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में घूमते रहे परिजन

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 06:07 PM (IST)

    चायल तहसील के औधन गांव में जहरीले सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई है। औधन गांव निवासी ननकू लाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसका 14 वर्षीय बेटा गोरेलाल बुधवार रात खा पीकर घर के अंदर चारपाई पर सो गया। रात में उसके दाहिने हाथ में जहरीले सांप के डसने से उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    कौशाम्बी जिले के औधन गांव में जहरीले सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई है। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, (कौशाम्बी)। चायल तहसील के औधन गांव में जहरीले सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई है। औधन गांव निवासी ननकू लाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसका 14 वर्षीय बेटा गोरेलाल बुधवार रात खा पीकर घर के अंदर चारपाई पर सो गया। रात में उसके दाहिने हाथ में जहरीले सांप के डसने से उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर की मौत से परिजनों में रोना पिटना मच गया। सूचना पर तहसीलदार चायल संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक गोरेलाल को खोपा ग्राम में झाड़-फूंक के लिए लाया गया था। घटना बीते रात 1 बजे की है, जब परिजनों को जानकारी हुई। मृतक गोरे लाल का खोपा गांव में ननिहाल है।

    बताया जा रहा है कि जब परिजनों को पता चला कि उनके बेटे को जहरीले सांप ने काट लिया है, तो वे अपने बेटे को झाड़-फूंक के लिए खोपा गांव ले गए। जिसके बाद झाड़-फूंक के चक्कर में काफी देरी हो गई और सुबह में किशोर की मौत हो गई। गोरेलाल अपने माता-पिता का एकलौटा बेटा था। उसकी मौत से गांव में मातम का माहौल है।