Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: रोडवेज बस में दिव्यांग से बदसलूकी, ट्विटर हैंडल पर शिकायत करने पर चालक और परिचालक तलब

    By Vikas MalviyaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 07:49 PM (IST)

    कोखराज के टेढ़ी मोड़ से प्रयागराज तक सफर के दौरान लीडर रोड डिपो की बस में चालक और परिचालक ने दिव्यांग यात्री से अभद्रता की। इस पर एक यात्री ने परिवहन ...और पढ़ें

    Hero Image
    यात्री ने परिवहन निगम के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए शिकायत प्रसारित कर दी।

    कौशांबी, जागरण संवाददाता: कोखराज के टेढ़ी मोड़ से प्रयागराज तक सफर के दौरान लीडर रोड डिपो की बस में चालक और परिचालक ने दिव्यांग यात्री से अभद्रता की। इस पर एक यात्री ने परिवहन निगम के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए शिकायत प्रसारित कर दी। इसके अलावा दिव्यांग यात्री ने भी लिखित शिकायत की। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस वर्मा को जांच के निर्देश दिए। एआरएम ने चालक व परिचालक को तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोखराज के शीतलपुर अंदावां निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह दिव्यांग है। ऐसे में उनका रोडवेज बस में किराया नहीं लगता है। चार अप्रैल को वह लीडर रोड की रोडवेज में टेढ़ी मोड़ से बैठकर प्रयागराज जा रहे थे। 

    आरोप है कि इस बीच परिचालक रामेंद्र मणि और संविदा चालक विनोद जायसवाल ने किराया न देने पर उनसे चाय-नाश्ते के नाम पर रुपये मांगे। न देने पर दोनों ने सचिन के साथ बदसलूकी की। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए कंडक्टर ने रुपये से भरे बैग में जबरन सचिन का हाथ डालकर चोरी का आरोप लगाया।

    कुछ यात्रियों ने इसका विरोध भी किया। बस में बैठे यात्री विवेक पाल टाइगर ने अभद्रता की बात परिवहन निगम के अकाउंट पर ट्वीट कर दी। इसे क्षेत्रीय प्रबंधक ने संज्ञान लिया। उन्होंने पांच अप्रैल को पत्र जारी कर एआरएम आरएस वर्मा को जांच के निर्देश दिए। 

    सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले की जांच की तो प्रथम दृष्ट्या आरोप सत्य पाया। इस पर उन्होंने नोटिस जारी करते हुए चालक व परिचालक को तलब करते हुए पीड़ित दिव्यांग को भी बुलाया गया है।

    इन्होंने कहा…

    लीडर रोड डिपो परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम वर्मा ने बताया कि दिव्यांग यात्री से बदसलूकी की शिकायत पर रोडवेज के परिचालक व संविदा चालक को सात अप्रैल को तलब किया गया था लेकिन कड़ाधाम में वीआईपी मूवमेंट होने के कारण व्यस्तता अधिक है। लिहाजा 11 अप्रैल को दोनों को तलब करने के साथ पीड़ित को भी बुलाया गया है। जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।