Kaushambi News: नदी में मिली लापता बुजुर्ग की लाश, पैर फिसलने से डूबने की आशंका, परिजनों में मच गया कोहराम
कौशांबी के मखऊपुर गांव में लापता बुजुर्ग रतन यादव का शव ससुर खदेरी नदी में मिला। मवेशी चराने गए 75 वर्षीय रतन सोमवार से लापता थे। नदी किनारे चप्पल और लाठी मिलने पर डूबने की आशंका हुई। परिजनों ने तलाश की तो देर रात शव पानी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के अनुसार पैर फिसलने से डूबने की आशंका है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। पिपरी क्षेत्र के मखऊपुर गांव में मंगलवार को मवेशी चराने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बुजुर्ग का शव देर रात ससुर खदेरी नदी में मिल गया। पानी में शव उतराया जिसके बाद स्वजनों की नजर पड़ी तो कोहराम मच गया।
मंगलवार को मवेशियों को चराने निकले बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। नदी तट पर चप्पल और लाठी से मिली जानकारी के बाद बदहवास हालत में पहुंचे स्वजनों ने नदी में डूबने की आशंका करते हुए उनकी तलाश शुरू किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मखऊपुर गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग रतन यादव पुत्र स्वर्गीय लाला सिंह यादव सोमवार को मवेशी चराने गांव में ससुर खदेरी नदी की तरफ गए हुए थे। इस बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए।
शाम करीब पांच बजे किसी ने नदी किनारे उनके चप्पल और लाठी पड़ी देखी तो नदी में डूबने की आशंका करते हुए जानकारी उनके छोटे भाई अशोक कुमार यादव को दी।
घटना की जानकारी के बाद बदहवास हालत में बेटे आर्मी रिटायर्ड मुलायम यादव, उंदा यादव, कुंदन, ननका सहित स्वजन नदी की तट पर पहुंचे। नदी में बुजुर्ग के डूबने की आशंका करते हुए नदी में कूद कर तलाश करने लगे।
देर रात करीब 12 बजे बुजुर्ग की लाश पानी में उतराने के बाद पानी के साथ बहने लगी तो स्वजनों की नजर पड़ी। शव देख कर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्वजनों का कहना है कि वह लाठी से पानी की गहराई नापते हुए, चेकडैम के ऊपर से नदी पार कर रहे थे। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए। अक्सर वह मवेशी चराने के दौरान नदी पार करने के लिए चेकडैम का सहारा लिया करते थे। घटना को लेकर स्वजनों में रोना पीटना मचा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।