'376 मेरी जान...', थाने में पड़ोसी की शिकायत लेकर पहुंची महिला, पूरा मामला जान पुलिस के भी उड़े होश
कौशांबी के पिपरी क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार पड़ोसी उसकी बेटी को 376 मेरी जान कहकर परेशान करता है और विरोध करने पर धमकी देता है। महिला और पड़ोसी के बीच पहले से मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। पिपरी इलाके की एक महिला ने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि साहब उसकी बेटी को पड़ोसी 376 मेरी जान कहकर प्रताड़ित करता है। विरोध पर धमकी दी जाती है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महिला का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। पड़ोसी से एक मामले को लेकर मुकदमा चल रहा है। इसी मामले में उस पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है।
आरोप है कि पड़ोसी रंजीश उसकी बेटी व बच्चों से गाली-गलौज करता है। बेटी जब भी बाहर कहीं जाती है तो आरोपित उसे 376 मेरी जान कहकर अभद्र कमेंट करके परेशान करता है।
इसकी जानकारी होने पर उसने उलाहना दी तो पड़ोसी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।