Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi में महिला की खतरनाक साजिश, खाने में जहर मिलाकर पूरे परिवार को मारने की कोशिश की, पिता-भाई सहित गिरफ्तार

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    पत्नी आटा गूंथ रही थी। इसी दौरान पति पहुंचा। उसे आटे में से सल्फास की दुर्गंध आई तो शक हुआ। पता चला कि आटे में सल्फास मिलाकर परिवार के सभी 10 सदस्यों को जान से मारना चाहती थी। पिता व भाई के साथ मिलकर साजिश रचने की बात कबूली। पुलिस ने महिला के साथ उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्र स्थित मलकिया बजहा खुर्रमपुर

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। एक विवाहिता ने दिल दहला देने वाली साजिश के तहत आटे में जहर मिलाकर परिवार के 10 सदस्यों की सामूहिक हत्या का प्रयास किया। आटे से उठ रही दुर्गंध पर पति को शक हुआ तो उसने पूछताछ की। विवाहिता ने कुबूल किया कि वह सारे सदस्यों की हत्या कर ससुराल की प्रापर्टी बेचना चाहती थी। इस साजिश में उसके पिता व भाई भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद जहर मिले आटे को जांच के लिए लैब भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता व उसके पिता-भाई को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया। कोर्ट ने आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

    करारी क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रमपुर निवासी बृजेश कुमार पुत्र रामधीरज मौर्य ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले मनौरी निवासी कल्लू प्रसाद की बेटी मालती देवी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। घर में पत्नी व दो बच्चों के अलावा भाई राजेश कुमार, सुनील कुमार, पिता राम धीरज मौर्य व बच्चे अनमोल, अन्या, उन्नती, वैशाली देवी, मंजू देवी पत्नी राजेश कुमार, अंजू देवी पत्नी सुनील कुमार के साथ संयुक्त परिवार में रहता है।

    परिवार के भरण-पोषण के लिए वह सऊदी अरब में प्राइवेट नौकरी करता है। दो महीने पहले वह सऊदी से घर लौटा तो पत्नी अलग रहने को लेकर जिद करने लगी। रोजाना की किचकिच से बचने के लिए उसने पत्नी को अलग कमरा दे दिया।

    बृजेश के मुताबिर शनिवार शाम करीब सात बजे वह घर पहुंचा तो पत्नी मालती खाना बनाने के लिए आटा गूथ रही थी। आटे से सल्फाश जैसी दुर्गंध का एहसास होने पर उसे शक हुआ। पत्नी से पूछताछ की तो उसने हकीकत बयां कर दी। बताया कि वह तुम (बृजेश) लोगों से छुटकारा पाना चाहती थी। पिता कल्लू व भाई बजरंगी के कहने पर उसने आटे में सल्फाश की गोलियां मिलाईं थीं।

    पूरे परिवार की हत्या करने के बाद उसकी योजना ससुराल की सारी प्रापर्टी बेचने की थी। यहां की प्रापर्टी बेचने के बाद वह अपने मायके में पिता व भाई के साथ रहना चाहती थी। पत्नी के इस चौकाने वाले राजफाश के बाद बृजेश दंग रह गया। उसने तत्काल घटना की जानकारी डायल-112 को दी।

    सूचना पर इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मामले में बृजेश की तहरीर पर उसकी पत्नी मालती, ससुर कल्लू व साले बजरंगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मालती को मलकिया व उसके पिता और भाई को मनौरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपितों के खिलाफ लिखापढ़ी कर चालान कर दिया गया है। कोर्ट ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

    क्या बोले कौशांबी के एसपी

    एसपी राजेश कुमार का कहना है कि जिले के करारी इलाके में एक खौफनाक घटना की साजिश रचे जाने की समय रहते पुलिस को सूचना मिल जाने से वारदात को रोका जा सका। मामले में विवाहिता के पति की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तार किया गया है। अब तक जांच में पता चला कि परिवारिक विवाद को लेकर विवाहिता ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी।