...तो यहां छिपा है गुजरात के कारोबारियों से लाखों की लूट का मास्टर माइंड, आइजी ने 50 हजार का इनाम किया घोषित
कौशांबी में गुजरात के व्यापारियों से हुई लूट का मास्टरमाइंड कनाडा में छिपा है जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही हैं। लूटी गई रकम हवाला कारोबार से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और 30 लाख रुपये बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी विपुल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

आदर्श श्रीवास्तव, कौशांबी। प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर ककोढ़ा के समीप एक्सयूवी कार सवार गुजरात के कारोबारी अजीत सिंह व अल्पेश गिरी के साथ सरेराह लाखों रुपये की लूट का मास्टर माइंड कनाडा में पनाह लिए हुए है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए आइजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है। माना जा रहा है कि लूटी गई रकम हवाला कारोबार से जुड़ी थी। खुद इतनी बड़ी लूट की घटना में पहले कथित कारोबारी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराना चाहता था। पुलिस अफसरों के दबाव देने पर उसने लूट का मुकदमा तो कायम कराया, लेकिन लूटी गई रकम का तहरीर में जिक्र तक नहीं किया।
गुजराज के पाटन क्षेत्र के संतलपुर निवासी अजीत सिंह पुत्र लाखूजी सिंह ने बताया था कि वह लोग गुजरात के किसानों का अनाज व गल्ला वाराणसी की पहड़िया मंडी में लाकर बेचते थे। मंडी से मिले पैसे को गुजरात ले जाकर किसानों को बांटा जाता था।
एक अक्टूबर 2022 की रात वह (अजीत) अपने साथी पाटन क्षेत्र के बसई निवासी अल्पेश गिरी पुत्र भोला गिरी के साथ मंडी से तकादा करके गुजरात जा रहे थे। रात करीब 12.30 बजे जैसे ही उनकी एक्सयूवी कार एनएच-2 पर ककोढ़ा के समीप पहुंची, तभी पीछे से आए दो चार पहिया वाहनों में सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर नकदी लूट ली थी।
लूटी गई रकम करोड़ों की होने की चर्चा थी। दरअसल, जिस कार से कारोबारी जा रहे थे, उसमें कैश छिपाने के लिए कैविटी बाक्स बनवाया गया था। इस पर पुलिस का माथा ठनका तो दबाव में आकर अजीत सिंह ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
करीब 30 लाख रुपये भी बरामद हुए। पिछले दिनों एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट ने मुंबई के मलाड निवासी संजू डोकरे को गिरफ्तार किया। संजू पर 50 हजार का इनाम था। संजू ने बताया कि उसके साथी विपुल ने लूट की रेकी की थी।
विपुल गुजरात का रहने वाला है। इस पर विपुल को भी वांक्षित किया गया। मुकदमे के विवेचक का कहना है कि घटना के बाद आरोपित विपुल विदेश भाग गया है। वहीं, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपित विपल ने गुजरात में अपना फ्लैट व कृषि योग्य भूमि बेचने के बाद पलायन किया है। उसके कनाडा में होने की पुख्ता जानकारी मिली है।
गुजरात के कारोबारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अन्य सभी बदमाश व रेकी करने वाले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपित विपुल की ही गिरफ्तारी होनी बाकी है। विपुल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वह कनाडा में छिपा है। इसकी जानकारी अफसरों को दे दी गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। -राजेश कुमार, एसपी
देश के किसी भी हिस्से में घटनाओं को अंजाम देने के बाद अगर अपराधी विदेश भाग जाता है, तो पुलिस को इंटरपोल के जरिए उसे देश लाने के बाबत प्रयास करना चाहिए। प्रक्रिया थोड़ी लंबी है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। सारा दारोमदार पुलिस का केस के बाबत दिलचस्पी दिखाने पर टिका होता है। -पीसी चौरसिया, वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।