Kaushamb News : प्रतापगढ़ के बदमाशों के बीच उलझी सराफा लूटकांड की गुत्थी, पुलिस की संयुक्त टीमें नहीं कर सकीं राजफाश
कौशांबी में सराफा व्यापारी दीपक वर्मा से हुई लूट का राजफाश नहीं हो सका है। पुलिस को शक है कि प्रतापगढ़ के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीमें प्रतापगढ़ में दबिश दे रही हैं। वर्ष 2023 में भी ऐसी ही लूट हुई थी जिसके तार गंगापार से जुड़े थे। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। सराफा कारोबारी दीपक वर्मा के साथ करीब पखवारा भर पहले दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का राजफाश करने में पुलिस को पसीना छूट रहा है। पुलिस की शक की सुई प्रतापगढ़ जिले के उन बदमाशों पर अटकी है, जो जिले में आकर वारदातों को अंजाम देते हैं। कोखराज पुलिस द्वारा तीन बदमाशों के खिलाफ की गई गैंग्सटर की कार्रवाई भी इसी से जोड़कर देखी जा रही है।
सदर कोतवाली के कोर्रों गांव निवासी कारोबारी दीपक वर्मा करीब पखवारा भर पहले बैग में आभूषण भरकर बाइक से अपनी दुकान फैजीपुर जा रहे थे। जैसे ही वह कोर्रों स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल के समीप पहुंचे, तभी पीछे से पल्सर व अपाचे बाइक से आए चार बदमाशों ने तमंचे से गोली मारकर आभूषण से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे।
दीपक की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में लूट की बात तो है, लेकिन जेवरात कितने कीमत व वजन के थे, इसका उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस ने मुकदमा कायम कर राजफाश के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम का गठन किया।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच की दिशा बढ़ाई तो बदमाशों के तार प्रतापगढ़ के जिले के हथिगवां, नवाबगंज, मानिकपुर व कुंडा क्षेत्र से जुड़ते मिले। इसे लेकर पुलिस की टीमें प्रतापगढ़ जिले में लगातार दबिश दे रहीं हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला कि वर्ष 2023 में कोखराज इलाके में भी सराफा कारोबारी के साथ लूट की घटना भी इसी अंदाज में अंजाम दी गई थी।
उस घटना के राजफाश में जो बदमाश पकड़े गए थे, उनके खिलाफ रविवार को इंस्पेक्टर कोखराज चंद्रभूषण की तहरीर पर गैंग्सटर के तहत मुकदमा कायम किया गया। दरअसल, प्रतापगढ़ जिला कौशांबी जिले की सीमा से लगा है। बीच में सिर्फ गंगा नदी का फासला है। ऐसे में गंगापार के बदमाश जिले में वारदात कर प्रतापगढ़ में जाकर छिप जाते हैं।
इस संबंध में इंस्पेक्टर मंझनपुर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस घटना के राजफाश के लिए हर स्तर पर जांच कर रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।