Kaushambi Crime News : सराफा कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारी, तीन लाख रुपये के गहने लूट ले गए, CCTV में घटना कैद
कौशांबी में बेखौफ बदमाशों ने सराफा कारोबारी से दिनदहाड़े लूटपाट की। विरोध करने पर मारपीट कर गोली मार दी जो कंधे को छूकर निकल गई। एसपी राजेश कुमार ने घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं। कारोबारी ने तीन लाख रुपये के आभूषण लूटने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। बेखौफ बदमाशों ने रविवार सुबह बाइक से दुकान जा रहे सराफा कारोबारी से सरेराह लूटपाट की। विरोध करने पर बाइक बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट करते हुए तमंचे से गोली मार दी। गोली कारोबारी के कंधे को रगड़ते हुए निकल गई। दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल की जांच-पड़ताल की।कारोबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लूट की वारदात घटनास्थल के समीप स्थित एक कालेज में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। एसपी राजेश कुमार ने घटना के राजफाश के लिए टीमों का गठन किया है।
सदर कोतवाली के कोर्रों गांव निवासी दीपक वर्मा पुत्र तेजश्वी वर्मा सराफा कारोबारी हैं। दीपक ने फैजीपुर में आभूषण की दुकान खोल रखी है। रोज की तरह रविवार सुबह सात बजे दीपक आभूषण से भरा बैग लेकर बाइक से दुकान जा रहे थे।
जैसे ही वह गांव के बाहर स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल पर पहुंचे तो रास्ता खराब होने के कारण बाइक की रफ्तार धीमी की। इस दौरान पीछे से दो बाइक पर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने दीपक को ओवरटेक कर रोक लिया। दीपक कुछ समझ पाते, इससे पहले एक बदमाश बाइक से उतरा व उनसे आभूषण से भरा बैग छीनने लगा।
विरोध करने पर बदमाश के साथियों ने दीपक के साथ मारपीट की। इस दौरान तमंचे से उन पर फायर भी किया गया। गोली दीपक के बाएं कंधे को रगड़ते हुए निकल गई। इसके बाद बदमाश आभूषण से भरा बैग छीनकर कानपुर-प्रयागराज हाईवे की तरफ भाग निकले।
गोली की आवाज सनकर वहां पहंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सचना दी। एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिवांक सिंह, इंस्पेक्टर मंझनपुर सुनील कुमार सिंह फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के समीप स्थित रामसिंह उमा. विद्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाली है।
सीसीटीवी फुटेज में अपाचे व पल्सर बाइक से आए बदमाश तो नजर आए लेकिन उन्होंने चेहरा अंगौछे से ढंक रखा था। पुलिस को दी तहरीर में कारोबारी ने तीन लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण लूट ले जाने की बात बताई है।
----
कोट
घटना संज्ञान में है। कारोबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर घटना का शीग्र ही राजफाश किया जाएगा। राजफाश के लिए सदर कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगाया गया है।
राजेश कुमार, एसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।