Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में कौशांबी को मिला पांचवां स्थान

    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के आडीटोरियम हाल में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों की मासिक समीक्षा हुई। उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य ने अभिभावक शिक्षक बैठक पर विशेष बल देते हुए कहा कि विद्यालय से समुदाय को अधिक से अधिक जोड़ा जाए।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 10:45 PM (IST)
    Hero Image
    क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में कौशांबी को मिला पांचवां स्थान

    संसू, टेढ़ीमोड़ : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के आडीटोरियम हाल में निपुण भारत

    मिशन के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों की मासिक समीक्षा हुई। उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य ने अभिभावक शिक्षक बैठक पर विशेष बल देते हुए कहा कि विद्यालय से समुदाय को अधिक से अधिक जोड़ा जाए।

    मीटिग में निपुण लक्ष्य के बारे में अभिभावकों के मध्य प्रचार प्रसार कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाए। सभी डायट मेंटर, एसआरजी, एआरपी सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान क्यूआर कोड में दी गई शिक्षण सामग्री के प्रयोग के लिए शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों व अभिभावकों को प्रेरित करें। इससे अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ पा सकते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने शिक्षक संकुल मीटिग व प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी की बैठक आदि के आयोजन पर बल दिया। कहा कि बैठकों के माध्यम से मानीटरिग अच्छे से कर सकते हैं। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की क्विज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की रैंकिग में जनपद कौशांबी का स्थान पांचवां आने पर सभी मैंटर्स, संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को बधाई दी। इस बैठक में सभी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, डीसी प्रशिक्षण, समग्र शिक्षा, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर गण डा. अरमा देवी, नरेंद्र कुमार, डा. कौशलेंद्र मिश्र, डा. देवेश सिंह, डा.देवेंद्र कुमार मिश्र, नितीश कुमार यादव, डा. वंदना सिंह, डा.स्वेता कुमारी, विपिन कुमार, डा. अनामिका सिंह, एसआरजी ओम प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार तिवारी, एआरपी ओमदत्त त्रिपाठी, रामकृष्ण, प्रभाकर मिश्रा, रणधीर सिंह, सुरेंद्र मौर्या सहित समस्त एआरपी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजक धीरज कुमार व संचालन विवेक श्रीवास्तव डायट प्रवक्ता ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें