Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kaushambi News: किसान की आत्महत्या के बाद पुलिस पर गिरी गाज, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, दो SI निलंबित

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:02 PM (IST)

    कौशांबी के सैनी कोतवाली में किसान रामबाबू तिवारी की आत्महत्या मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैनी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर और दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। किसान ने सुसाइड नोट में पुलिस और प्रधान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

    Hero Image
    सीओ सिटी करेंगे जांच, पुलिस कर्मियों ने कहां बरती लापरवाही।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। सैनी कोतवाली में जहर खाकर जान देने वाले किसान रामबाबू तिवारी प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को अभी ौर शिकंजा कसा जाना तय माना जा रहा है। एसपी राजेश कुमार ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर शनिवार रात सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया को लाइन हाजिर व पथरावां चौकी प्रभारी आलोक राय सहित दो दारोगा को निलंबित दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी शिवांक सिंह को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लापरवाही साबित होने पर आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। इसे लेकर महकमे चर्चा तेज हो चुकी है।

    बुधवार को जहर खाकर सैनी कोतवाली पहुंचे किसान रामबाबू तिवारी ने पुलिस व लोहंदा ग्राम प्रधान की तरफ से किए जा रहे उत्पीड़न का सारा दर्द सुसाइड नोट में उड़ेल दिया था। उसने प्रधान की मिली भगत से बेटे को दुष्कर्म के फर्जी मामले में जेल भेजने का आरोप लगाया।

    यह भी लिखा कि पुलिस ने पथरावां चौकी में उसे बुलाकर सुलह का दबाव बनाया। उस दौरान प्रधान भूप नारायण पाल भी चौकी में मौजूद था। बात नहीं मामले पर 28 मई को बेटे के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया। रामबाबू की मौत के बाद सियासत तेज हो गई।

    सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज किए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित किया गया। इन वीडियो को सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैडिल पर पोस्ट किया जाने लगा। लाठीचार्ज की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को एक्स के जरिए प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव गृह से कराने की जानकारी दी।

    शासन की सख्ती के बाद शनिवार रात ही एसपी ने इंस्पेक्टर सैनी बृजेश करवरिया को लाइन हाजिर कर दिया। दो दारोगा भी निलंबित किए गए। मामले में सीओ सिराथू के खिलाफ भी पीड़ित स्वजन आरोप लगा रहे थे। इसे लेकर प्रकरण की जांच सीओ सिटी शिवांक सिंह को सौंपी गई है।

    प्रथम दृष्टया आरोपित पाए गए सैनी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। पथरावां चौकी प्रभारी व मृतक के बेटे के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले की विवेचना कर रहे दारोगा को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी शिवांक सिंह को दी गई है। सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    राजेश कुमार, एसपी