Kaushambi News : चौकीदार ने NRLM उपायुक्त के चालक का लोहे की राड से फोड़ा सिर, मुकदमा दर्ज, विकास भवन की घटना CCTV में कैद
कौशांबी में विकास भवन के चौकीदार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के उपायुक्त के चालक पर हमला कर घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब चालक विकास भवन में गाड़ी खड़ी करने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM ) के उपायुक्त के चालक का विकास भवन के चौकीदार ने लोहे की राड से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले में चालक को गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित चौकीदार के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के घना का पूरा निवासी आशुतोष सिंह NRLM के उपायुक्त का चालक है। आशुतोष का कहना है कि गुरुवार रात करीब 8.40 बजे वह अपने अधिकारी को आवास में छोड़कर गाड़ी खड़ी करने विकास भवन आया था। आशुतोष के मुताबिक उसके साथ उपायुक्त मनरेगा का चालक राजेश भी था।
आरोप है कि जैसे ही वह विकास भवन पहुंचा वहां रहे चौकीदार भरसवां निवासी शिव सागर पुत्र रामधनी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। चौकीदार का कहना था कि अफसरों के जाने के बाद कोई भी विकास भवन में नहीं घुसेगा। इसे लेकर विवाद हुआ। घटना में चौकीदार ने लोहे की राड से हमला कर आशुतोष का सिर फोड़ दिया।
राजेश की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद शुक्रवार को आशुतोष ने पुलिस को तहरीर दी। उसका कहना था कि मारपीट की घटना विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका कर्मी के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज
नगर पालिका परिषद मंझनपुर में शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण हटवाने पहुंचे कर्मी पर हमले के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार नामदज व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पीड़ित कर्मी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मवई केवट गांव निवासी गोपाल कुमार हेला नगर पालिका मंझनपुर में आउट सोर्सिंग कर्मी है। गोपाल का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को वह साथी कर्मचारी रोहित गौतम, जावेद हुसैन, रोहतेश त्रिपाठी व संजीव के साथ मंझनपुर चौराहे पर नाली-नाले से अतिक्रमण हटवाने पहुंचा था।
आरोप है कि इस दौरान अवैध कब्जा धारक मियां जान ने अपने बेटे अफजल, रमजान पुत्री अली जान, डिंगई व अन्य साथियों के साथ लोहे की राड से हमला कर दिया। घटना में गोपाल को गंभीर चोट आई थी। घटना से नाराज कर्मचारियों ने कोतवाली में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया था। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि गोपाल की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। प्रकरण की जांच सर्किल अफसर करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।