Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:58 PM (IST)
कौशांबी के देवीगंज में ई-रिक्शा की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतक फतेहपुर का रहने वाला बबलू सिंह था जो अपने दोस्तों के साथ शीतला धाम कड़ा जा रहा था। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। अंतू का पूरा मजरा देवीगंज के समीप सोमवार रात तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, उसके दो साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देख प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने टक्कर मारने वाले ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी होने पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र के रगेहरा मजरा रामचंद्रपुर निवासी श्रवण कुमार सिंह का 27 वर्षीय बेटा बबलू सिंह ट्रैक्टर चलाया करता था।
भाई पवन सिंह ने बताया कि सोमवार रात बबलू पड़ोस में रहने वाले दोस्त 18 वर्षीय विक्रम व 17 वर्षीय विमलेश के साथ बाइक से शीतला धाम कड़ा आ रहा था। रात करीब नौ बजे जैसे ही वह लोग कड़ाधाम क्षेत्र के अंतू का पूरा मजरा देवीगंज पहुंचे। तभी सामने से अचानक आए ई-रिक्शा से टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर घिसट गए। बबलू के सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।
विमलेश व विक्रम की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के स्वजन से तहरीर लेकर मुकदमा कायम करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।