मंडलीय प्रतियोगिता का विजेता बना कौशांबी, प्रयागराज को दूसरा स्थान
परिषदीय विद्यालय की मंडली खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को जिला स्टेडियम में समापन हो गया। दो दिनों तक चली खेलकूद प्रतियोगिता में कौशांबी विजेता रहा। जबकि प्रयागराज को दूसरा स्थान मिला।
संसू, टेवां : परिषदीय विद्यालय की मंडली खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को जिला स्टेडियम में समापन हो गया। दो दिनों तक चली खेलकूद प्रतियोगिता में कौशांबी विजेता रहा। जबकि प्रयागराज को दूसरा स्थान मिला।
समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि रहे डायट प्राचार्य स्वराज भूषण त्रिपाठी ने बच्चे के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। एक अनुशासित खिलाड़ी और छात्र ही देश के जिम्मेदार नागरिक होते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार वितरित किए। बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में बालक वर्ग में गोला फेंक में प्रथम स्थान पंकज कुमार हिनौता सरसावां कौशांबी, द्वितीय स्थान अनीश बसरही बहरिया प्रयागराज व तृतीय स्थान आशीष कुमार मोहम्मदाबाद नेवादा कौशांबी को मिला। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रंजना अरुअव होलागढ़ प्रयागराज, द्वितीय स्थान मोनिका देवी खास मऊ विजयपुर फतेहपुर व तृतीय स्थान मोनी चिल्ला शाहबाजी चायल कौशांबी ने प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान स्वयं तिवारी दरिया कोट शिवगढ़ प्रतापगढ़, द्वितीय स्थान पंकज करारा गुलाब सिंह मांधाता प्रतापगढ़ व तृतीय स्थान रितेश पटेल मदारी सोरांव प्रयागराज। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान काजल वर्मा सांडवा चंद्रिका प्रतापगढ़, द्वितीय स्थान श्वेता देवी अरावली सरसावां कौशांबी व तृतीय स्थान मेनका देवी खास मऊ विजयीपुर फतेहपुर। 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान सोनू विश्वकर्मा राजापुर चौबारा होलागढ़ प्रयागराज, द्वितीय स्थान रितेश पटेल भदरी सोरांव प्रयागराज व तृतीय स्थान प्रमोद कुमार कसिया पूर्व मूरतगंज कौशांबी, 80 मीटर बाघा दौड़ में बालक वर्ग प्रथम स्थान सौरभ मोहम्मदपुर बहरिया प्रयागराज, द्वितीय स्थान सैफ जोगिया शेखपुर फूलपुर प्रयागराज व तृतीय स्थान सुदर्शन प्रसाद हिनौता सरसावां कौशांबी रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान सोनी बेरवा हसवा फतेहपुर, द्वितीय स्थान राखी यादव कटाया करछना प्रयागराज व तृतीय स्थान प्रीति देवी हिनौता सरसावां कौशांबी रही। र प्राथमिक विद्यालय खिलाड़ियों की लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु नया पुरवा विजयपुर फतेहपुर, द्वितीय स्थान अनिल गुरुवार विजयपुर फतेहपुर व तृतीय स्थान विकास पवइया मंझनपुर कौशांबी को मिला। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तनु सरोज तिवारीपुर काला काकर प्रतापगढ़, द्वितीय स्थान पूनम चक बबूललापुर खागा फतेहपुर, तृतीय स्थान सविता देवी अजरौली सरसावां कौशांबी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।