Kaushambi News : पुलिस के खौफ से परेशान युवक ने खाया जहर, गंभीर, विवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने का है आरोप
कौशांबी में एक विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने पहले आरोपित के पिता को हिरासत में लिया था जिससे आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का कहना है कि उसे फर्जी फंसाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। कथित तौर पर विवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपित ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। बताया जाता है कि बेनुनाह जेल जाने के डर व पुलिस की संभावित मार को लेकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पुलिस ने युवक के पिता को बेकुसूर होने के बाद भी विवाहिता के आत्महत्या मामले में हिरासत में लिया था।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाए थे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विवाहिता के पिता ने लगाया आरोप
प्रकरण में दोपहर बाद विवाहिता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 साल पहले बेटी की शादी हुई थी। आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। इसी से आहत होकर बेटी ने जहर खा लिया था।
पुलिस दबिश देकर आरोपित के पिता को कोतवाली ले गई
मामले में पुलिस ने मुकदमा तो नहीं कायम किया अलबत्ता तहरीर में आरोपित किए गए युवक के घर पर दबिश दी। युवक के नहीं मिलने पर पुलिस उसके पिता को कोतवाली उठा लाई। रात भर उसे कोतवाली में बैठाए रखा गया।
युवक ने जहर खाया तो उसके पिता को पुलिस ने छोड़ा
बताया जाता है कि इससे आहत आरोपित युवक ने सोमवार सुबह जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने आनन-फानन आरोपित के पिता को छोड़ दिया।
आरोपित अस्पताल में बोला- उसे फर्जी फंसाया गया है
कोतवाली से एसआइ आदित्य ने अस्पताल पहुंच कर आरोपित किए गए युवक का बयान लिया। उसने बताया कि एक बार मारपीट के फर्जी मामले में पुलिस उसे पकड़ कर ले गई थी। वहां पर उसकी पिटाई की गई थी। विवाहिता ने अपने घरेलू विवाद के कारण जहर खाकर जान दिया है। उसे फर्जी फंसाया जा रहा है।
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर मंझनपुर
मंझनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि विवाहिता के जहर खाकर जान देने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। इसी दौरान आरोपित युवक ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने बताया कि उसे फर्जी फंसाया जा रहा है। पुलिस चाहे तो उसके मोबाइल की काल डिटेल तक निकाल सकती है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।