Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरवारी में होगा कान्हा गोशाला का निर्माण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2019 11:28 PM (IST)

    श्रवण पटेल मूरतगंज सड़कों पर भटकने वाले बेसहारा गोवंश के लिए जल्द ही नगर पालिका परि

    भरवारी में होगा कान्हा गोशाला का निर्माण

    श्रवण पटेल, मूरतगंज : सड़कों पर भटकने वाले बेसहारा गोवंश के लिए जल्द ही नगर पालिका परिषद भरवारी में कान्हा गो-शाला का निर्माण होगा। शासन के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने गो-शाला बनाने के लिए करीब पांच एकड़ भूमि का चिन्हांकन कर लिया है। भरवारी के परसरा में 1.60 करोड़ की लागत से गो-शाला का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 500 पशुओं के रहने की व्यवस्था रहेगी। नगर पंचायत प्रशासन का दावा है कि तीन माह में निर्माण पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के सामने छुट्टा मवेशियों की बड़ी समस्या है, हालांकि इसके लिए जिम्मेदार पशुपालक ही हैं। काम निकल जाने पर पशुपालक ही गोवंश को भटकने के लिए छोड़ देते हैं। इसका खामियाजा तमाम तरह से किसान को ही उठाना पड़ता है। गोवंश का झुंड किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने सभी नगर पंचायतों में कान्हा गोशाला का निर्माण कराने का फैसला लिया है। शासन के निर्देश पर भरवारी नगर पालिका परिषद प्रशासन ने गोशाला निर्माण के लिए योजना तैयार की। शासन के निर्देश पर बीते दिनों नगर पालिका प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिस पर शासन ने अनुमति दे दी है। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीपी पाठक ने बताया कि गोशाला निर्माण के लिए टेंडर कर दिया गया है। तीन माह में गोशाला का निर्माण पूरा करना होगा। कहा कि गोशाला में बाउंड्रीवाल, गेट, सबमर्सिबल पंप, बोरिग, चिकित्सक रूम, स्टोर रूम, नाद, चारा रखने व पशुओं के रहने के लिए तीन टिनशेड का निर्माण कराना होगा। निर्माण पूरा होने के बाद वहां पर 500 गोवंश रखे जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मवेशियों के चारे, दाने के लिए धनराशि भेजी जाएगा। गोशाला व मवेशियों के देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।