Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरसेप्टर करेगा वाहनों को स्कैन, घर पहुंचेगा ई-चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2019 11:19 PM (IST)

    ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर वाहनों से स्टंट करने वाले चालकों के खिलाफ अब और कड़ी कार्रवाई होगी। अब ऐसे वाहनों को इंटरसेप्टर स्कैन करेगा और ई-चालान घर पहुंच जाएगा। इंटरसेप्टर किसी व्यक्ति या रोबोट का नाम नहीं है। बल्कि तकनीकी सुविधाओं से लैस चार पहिया गाड़ी है। यह गाड़ी परिवहन विभाग के पास रहेगी। इसी के जरिए वाहनों के मेंटीनेंस ड्रिकिग व वाहन की रफ्तार को स्कैन किया जाएगा।

    इंटरसेप्टर करेगा वाहनों को स्कैन, घर पहुंचेगा ई-चालान

    जासं, कौशांबी : ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर वाहनों से स्टंट करने वाले चालकों के खिलाफ अब और कड़ी कार्रवाई होगी। अब ऐसे वाहनों को इंटरसेप्टर स्कैन करेगा और ई-चालान घर पहुंच जाएगा। इंटरसेप्टर किसी व्यक्ति या रोबोट का नाम नहीं है। बल्कि तकनीकी सुविधाओं से लैस चार पहिया गाड़ी है। यह गाड़ी परिवहन विभाग के पास रहेगी। इसी के जरिए वाहनों के मेंटीनेंस, ड्रिकिग व वाहन की रफ्तार को स्कैन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े शहरों के बाद इंटरसेप्टर गाड़ी जिले में भी आ गई है। हालांकि इसे अभी ट्रायल के तौर पर रखा गया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो यह गाड़ी जनपद के विभिन्न चौराहों पर खड़ी मिलेगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे एआरटीओ शंकरजी सिंह ने शनिवार को करीब दर्जन भर वाहनों का इंटरसेप्टर के जरिए स्कैन करते हुए चालान किया है। इसमें बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्रिकिग और ओवरलोड वाहन शामिल रहे। एआरटीओ ने बताया कि इंटरसेप्टर गाड़ी 300 मीटर दूरी तक के वाहनों को स्कैन कर लेगी। वाहनों के मेंटीनेंस जैसे इंडीकेटर, हेड लाइट, बैक लाइट, ब्रेक आदि खराब रहा तो उसे स्कैन यह गाड़ी करेगी। इसके अलावा हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरलोड वाहनों पर भी नजर रखेगी। इंटरसेप्टर के जरिए वाहनों को स्कैन कर चालकों के घर पर सीधे चालान पहुंचा दिया जाएगा। एआरटीओ ने यह भी बताया कि इंटरसेप्टर वाहन को हर दिन चौराहों व बाजारों में खड़ा कर स्कैन किया जाएगा। इस हाईटेक गाड़ी से यह बात तो तय है कि सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी पर काफी हद तक शिकंजा कस पाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner