Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लखनऊ तक पहुंची लाठीचार्ज की गूंज, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर और दो दारोगा निलंबित

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:20 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कौशांबी में लाठीचार्ज करना पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई करने के नि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस पर कार्रवाई होने से जिले में सनसनी मच गई है। जागरण

     जागरण संवाददाता, कौशांबी। किसान रामबाबू तिवारी का शव प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रखकर रास्ता जाम कर रहे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज किए जाने की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव गृह को कराने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं देर शाम सैनी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार करवरिया को लाइन हाजिर करने के साथ पथरावां के चौकी इंचार्ज आलोक राय व प्रकरण के विवेचक को निलंबित कर दिया गया। साथ ही एसपी ने आरोपित फरार ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया।

    किसान रामबाबू तिवारी बुधवार को जहर खाकर सैनी कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस के सामने ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने किसान के कपड़ों की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला था। इसमें उन्होंने घटना का जिम्मेदार प्रधान भूप नारायण पाल सहित चौकी प्रभारी को ठहराया था।

    सुसाइड नोट के मुताबिक रामबाबू तिवारी के बेटे को पुलिस ने आठ साल की बालिका से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा था। जबकि, उनका कहना था कि प्रधान से चुनावी रंजिश थी। भूमि विवाद भी चल रहा था। बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के पहले पुलिस चौकी में दारोगा ने प्रधान की मौजूदगी में सुलह के लिए बुलाया था।

    फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई और रिश्वत भी मांगी गई। प्रधान के इशारे पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी से आहत रामबाबू ने जान दी थी। किसान रामबाबू तिवारी का शव गुरुवार को प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रखकर रास्ता जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अब यह मामला गरमा गया है। वहीं, एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई होगी।