Honey Trap के जाल में फंसे कौशांबी के अग्निशमन अधिकारी, आजमगढ़ की युवती ने जीजा संग मिलकर किया ब्लैकमेल
कौशांबी में तैनात अग्निशमन अधिकारी हनी ट्रैप में फंस गए। आजमगढ़ की युवती और उसके जीजा ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर आपत्तिजनक तस्वीरें खींची और 20 लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। जिले में तैनात अग्निशमन अधिकारी 'हनी ट्रैप' के जाल में फंस गए। साथी दारोगा के जरिए संपर्क में आई आजमगढ़ की युवती ने अपने जीजा के साथ मिलकर पहले इंटरनेट मीडिया के जरिए उनसे दोस्ती की। इसके बाद अपने यहां बुलाकर कुछ अशोभनीय तस्वीरें खींच लीं। इन्हीं तस्वीरों के जरिए अब ब्लैकमेलिंग की जा रही है।
जीजा-साली के खिलाफ केस दर्ज
रिश्ता समाप्त करने के एवज में 20 लाख रुपये की जीजा-साली मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर एफएसओ व उसके पिता को जान से मार डालने की धमकी दी गई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जीजा-साली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मऊ के रहने वाले हैं अग्निशमन अधिकारी
जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित अग्निशमन केंद्र में मऊ जिले के घोषी क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर निवासी विशाल कुमार यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव बतौर सहायक फायर सर्विस अफसर (FSO) तैनात हैं। विशाल का कहना है कि फरवरी 2025 में आजमगढ़ जिले के महाराजगंज क्षेत्र के देवारा जदीद (गोइठापुर) निवासी मीना यादव पुत्री ललन प्रसाद ने उसके (विशाल) साथी एसआइ पुष्पराज सिंह के जरिए संपर्क स्थापित किया।
मीना ने विशाल के समक्ष रखा शादी का प्रस्ताव
उन्होंने बताया कि इसके बाद मीना व विशाल की वाट्सएप आदि माध्यमों से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। बातचीत के दौरान मीना ने विशाल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। विशाल भी शादी को लेकर गंभीर हो गए। उन्होंने आजमगढ़ जाकर मीना से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मीना के दबाव डालने पर कुछ तस्वीरें खींची गईं। इसके बाद धोखाधड़ी कर मीना ने 10 हजार रुपये ले लिए। आजमगढ़ से वह ड्यूटी पर लौटा और अपने घर मीना से शादी करने की बात कही। इसे लेकर स्वजन नाराज हो गए। स्वजन ने कहा कि लड़की व उसके परिवार के बाबत पता करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
मीना पहले भी एक व्यक्ति से कर चुकी थी शादी
भक्तभोगी के अनुसार इस दौरान पता चला कि मीना फरेबी है। इसके पहले भी वह एक व्यक्ति से शादी कर चुकी थी। बाद में अपने जीजा संजय के जरिए काफी पैसा लेने के बाद तलाक दिया। इसकी जानकारी होने पर विशाल ने मीना का नंबर ब्लाक कर दिया।
दी गई धमकी, 20 लाख नकद दो वरना नौकरी जाएगी
आरोप है कि 20 जून की दोपहर दो बजे वह अपने कार्यालय में मौजूद थे। इस दौरान मीना के जीजा संजय ने उसे व उसके पिता को जान से मार डालने की धमकी दी। कहा कि 20 लाख रुपये नकद दो, नहीं तो नाैकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा। घटना की शिकायत पर शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जीजा-साली काफी दिनों से लोगों को बना रहे शिकार
एफएसओ विशाल यादव ने बताया कि वर्ष 2016 से किसी पार्थ सारथी गर्गवंशी के साथ मीना के संबंध रहे। इसी संबंध के कारण उसने पति से संबंध विच्छेद कर धन उगाही की। इसके बाद उसने अपने जीजा के सहयोग से पार्थ सारथी गर्गवंशी के रौनापार थाने में केस पंजीकृत करा दिया। विशाल के मुताबिक मीना यादव अपने जीजा संजय यादव के साथ मिलकर लोगो को अपने जाल में फंसाकर धन उगाही और उत्पीड़न का कार्य करती है। पैसा वसूलने में नाकामयाब होने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।