कोविड के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएम योगी ने जारी किए ये निर्देश; बरती जा रही सावधानी
कौशांबी में स्वास्थ्य विभाग कोविड के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट है। मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड तैयार है और सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की जाँच की जा रही है। बच्चों के लिए पीकू वार्ड में भी उचित व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और अस्पतालों में बेड आरक्षित हैं। शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मेडिकल कालेज में बंद आइसोलेशन वार्ड को तैयार कराया जा चुका है। रविवार को उपकरण को भी निकालकर साफ किया गया। शासन का फरमान आने के बाद कोविड के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अर्लट मोड में है।
मुख्यमंत्री के सभी जिलों के अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं बेहतर रखेंगे और सभी डॉक्टर अलर्ट रहेंगे। इसके बाद से कौशांबी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड़ पर आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार का कहना है की शासन के मंशा अनुरूप जिले में एतिहातन बरती जा रही है। शर्दी खांसी बुखार के मरीजों की सघन जाँच कराई जा रही है।
बताया कि यह वायरस बच्चों और बड़ों दोनों को प्रभावित करता है। वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। साथ ही मेडिकल कालेज में 10 बेड व सीएचसी में चार बेड का इंतजाम किया गया है। यहां पर साफ चादरें, बेड लगा दिए गए हैं। कोविड के नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयार हैं। जिला अस्पताल में भी व्यवस्थाएं मुकम्मल करा ली गई हैं।
तैयार किया गया पीकू वार्ड
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ने बताया कि पिछले एचएमपीबी वायरस बच्चों को प्रभावित कर रहा था। ऐसे में इस बार पीकू वार्ड को भी बेहतर कर दिया गया है। यहां बच्चों के लिए संसाधन उपलब्ध किए गए हैं। ऑक्सीजन से लेकर हर छोटी चीज का इंतजाम किया गया है। जिला अस्पताल में तीन आक्सीजन प्लांट लगये गए है। इनकी जाँच करवाकर आक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई कराइ जा रहे है।
कौशांबी, सीएमओ, डॉ संजय कुमार ने बताया
जिले कोविड वैरिएंट को लेकर स्वास्थ महकमा पूरी तरह से तैयार है। हलाकि शासन स्तर से अभी तक कोई गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी ऐतिहात के तौर पर अस्पताल में आने वाले सभी संदिग्ध मरीजों को जाँच कराई जा रही है। जिला अस्पताल में 10 बेड व सभी सीएचसी में 04-04 बेड आरक्षित कराए जा चुके है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।