Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को भूखे सोने नहीं देगी सरकार : दयालु

    राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    किसी को भूखे सोने नहीं देगी सरकार : दयालु

    किसी को भूखे सोने नहीं देगी सरकार : दयालु

    जेएनएन, कौशांबी : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि सरकार किसी को भूखे नहीं सोने देगी। इसके लिए देश में एक राशन कार्ड योजना लागू की गई है। इससे गरीबों एवं मजलूमों को देश में कहीं भी राशन मिल सकता है। इस सरकार ने बगैर पैसे के कोरोना का टीकाकरण कराया, जबकि पूरी दुनिया में बिना पैसे के टीके नहीं लगाए गए। सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके अपनी ताकत का एहसास कराया। आज देशवासी स्वाभिमान के साथ जी रहे हैं। यह बातें उन्होंने ओसा मंडी में बुधवार को केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों, महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। सरकार ने 45 करोड़ 31 लाख लोगों के जनधन खाते खोले। आज किसान सम्मान निधि सीधे उनके खाते में जा रही है। बिचौलिए खत्म हो गए हैं। 2 करोड़ 39 लाख लाभार्थियों को मकान दिए जा चुके हैं। उन्होंने विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता के लिए झाड़ू लगा रहे थे तो विपक्ष उपहास कर रहा था। इस समय गरीबों के लिए 369 योजनाएं संचालित हैं। रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे। अब जाकर देखें किस तरह कारीडोर बन गया है। सरकार ने बिंध्यावासिनी, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, राजापुर में भी तेजी से कार्य कर रही है। इसके अलावा कुशीनगर, श्रावस्ती, आंबेडकर जन्मस्थली में भी काम हो रहा है। कौशांबी बौद्ध सर्किट पर भी काम तेजी से हो रहा है। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी मौजूद रहीं। संचालन चंद्रदत्त शुक्ला ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, शीतला पटेल, संजय जायसवाल, पिंटू द्विवेदी, लवकुश, रविंद्र सिंह, अजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

    कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

    कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जो योगदान दिया है, उसके लिए आयुष राज्यमंत्री ने सभी का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होंने कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समाज में जब भी ऐसी महामारी आती है। देश का हर नागरिक अपने दायित्वों का अच्छे ढंग से निर्वहन करता है। कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह से दिन-रात एक करके ऐसी महामारी से लड़ा है। वह बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. हिंद प्रकाश मणि, डा. अरुण केसरवानी समेत कोरोना योद्धा सम्मानित हुए।