Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kaushambi News : 25 लाख की फिरौती के लिए बालक का अपहरण करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, अन्य साथियों की तलाश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:26 PM (IST)

    कौशांबी पुलिस ने अपहरण करने वाले गिरोह के सरगना सुभाष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। उसने 13 वर्षीय बालक का अपहरण 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया था। पुलिस मुठभेड़ में कुछ बदमाश घायल हुए थे जिसके बाद गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सैनी पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग्सटर एक्ट का वांछित सुभाष : सौजन्य पुलिस मीडिया सेल 

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। आर्थिक लाभ के लिए संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग बनाकर अपराध करने करते थे। गैंग लीडर सुभाष विश्वकर्मा को सैनी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुभाष ने साथियों संग पहाड़पुर कोदन गांव से 13 वर्षीय बालक को 25 लाख की फिरौती वसूल करने के लिए अगवा किया था। पुलिस की घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश जख्मी हुए थे। पुलिस ने सुभाष सहित उसके साथियों के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनी कोतवाली के थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को करारी क्षेत्र के चक सैय्यदअलीपुर निवासी गैंग लीडर सुभाष विश्वकर्मा पुत्र राम सिंह एवं उसके गैंग के चार साथियों के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट का मुकदमा कायम किया गया था।

    सुभाष व उसके गैंग के साथी आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। पिछले दिनों 25 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए सुभाष ने साथियों के साथ मिलकर पहाड़पुर कोदन से 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया था।

    गैंग के सदस्यों के खिलाफ अपहरण, अवैध शस्त्र रखने एवं पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने जैसे मुकदमे कायम हैं। गैंग का एक अपराधी अरविंद यादव उर्फ अभिषेक यादव पुत्र मुन्ना यादव उर्फ अमर सिंह यादव पूर्व के अभियोग में जिला कारागार में निरुद्ध है।

    जमानत पर छूटे अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन किया है। इसी के तहत सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान सुभाष विश्वकर्मा को गुलामीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं।