Kaushambi: मतांतरण मामले में अपना दल (एस) के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार, चंगाई सभा का हुआ था आयोजन
चरवा क्षेत्र के सिरारी गांव स्थित एक बंद कमरे में रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। गांव के चौकीदार कल्लू का आरोप है कि सभा में झांसा देकर अनू ...और पढ़ें

कौशांबी, जागरण टीम। जिले में झाड़फूंक की आड़ में मतांतरण कराने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को चरवा क्षेत्र के सिरसी और कौशांबी के चक एलई रोशन गांव में चंगाई सभा हो रही थी। सिरसी में सभा का आयोजन अपना दल (एस) के पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथी सिंह ने कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसके साथ चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बंद कमरे में चंगाई सभा का किया गया था आयोजन
चरवा क्षेत्र के सिरारी गांव स्थित एक बंद कमरे में रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। गांव के चौकीदार कल्लू का आरोप है कि सभा में झांसा देकर अनूसूचित जाति के लोगों का मतांतरण कराया जा रहा था। इसके अलावा कौशांबी क्षेत्र के चक एलई रोशन गांव में भी ऐसा ही कारनामा किया जा रहा था। चौकीदारों ने इसकी जानकारी दी तो पुलिस चौकन्नी हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभा बंद करा दी। पुलिस को देखते ही आयोजक व अन्य लोग भागने लगे।
पुलिस ने पांचों को किया गिरफ्तार
चरवा पुलिस ने चौकीदार कल्लू की तहरीर पर आयोजक और अद (एस) के पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथी सिंह व कौशांबी पुलिस ने चौकीदार इंद्रपाल की तहरीर पर प्रेमचंद्र सरोज निवासी चिल्ला शहबाजी, तेज बहादुर निवासी इटैला, शुक्ल कुमार निवासी भदवां और दुर्गा प्रसाद निवासी बदलेपुर करारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दोनों थानों की पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि सभी गांवों के चौकीदारों को इस तरह के आयोजन की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का आदेश दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।