Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से मालगाड़ी में आग, मची अफरा-तफरी

    संसू, सैनी : गर्मी के चलते शनिवार को अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। धुआ

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 08:28 PM (IST)
    गर्मी से मालगाड़ी में आग, मची अफरा-तफरी

    संसू, सैनी : गर्मी के चलते शनिवार को अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। धुआं उठता देख चालक ने ट्रेन को लूप लाइन में खड़ा किया। अटसराय रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। मौजूद कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे तक मालगाड़ी प्रभावित रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर कोयला लदे मालगाड़ी के बोगी संख्या एसएल 33554 में आग लग गई। तेज धुआं उठता देख ट्रेन के चालक ने नजदीकी स्टेशन अटसराय में लूप लाइन पर गाड़ी खड़ी कर दी इसकी जानकारी रेलवे विभाग के अफसरों को दी। गार्ड अरुण यादव ने बताया कि कोयले के ढेर में घर्षण क्रिया होने के चलते आग लगी थी। इस पर काबू पाने के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। भगवान भास्कर तल्ख तेवर से इन दिनों दोपहर में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। तेज धूप के चलते ज्यादातर सड़कों में दोपहर के समय सन्नाटा छा जाता है। शनिवार को भी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल रहा।