DJ को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच हुआ विवाद, जमकर चलीं लाठियां; लड़के के फूफा गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने और बंद को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने और बंद को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ लाठी डंडे चले, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पथरा कला निवासी पूजा देवी पुत्र पितम्बर लोधी की बीती रात पैसा थाना क्षेत्र के घाटमपुर से बरात आई थी, आरोप है कि मामूली कहासुनी को लेकर बारातियों को लाठियों से मारा पीटा।
दूल्हे के फूफा बच्चा लाल को गंभीर चोट आने के कारण उन्हें तेजमती हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उन्हें प्रयागराज रिफर कर दिया गया । घायल राजकुमार पुत्र मोहनलाल,राम पुत्र अलोपी ,भजनी पुत्र पप्पू यादव को भी चोटें आई हैं जिन्हें तेज मति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिलते ही करारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। लड़के के पिता का कहना है कि गंभीर चोट लगने के कारण अभी अस्पताल व्यस्त है। इसके कारण विदाई अभी नहीं करा सकते हैं फिलहाल हमारा लड़की से कोई विवाद नहीं है। मौका मिलते ही विदाई कराली जाएगी। लोगों का कहना है कि शादी की कोई रसम पूरी नहीं हुई थी तभी डीजे पर नाचने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।