रिया के लिए काल बनकर मंडरा रहा सांप, शरीर के इस अंग में एक महीने में 9 बार डसा, लेकिन...
कौशांबी में एक परिवार सर्पदंश से परेशान है। परिवार की 19 वर्षीय बेटी रिया को महीने भर में नौ बार सांप ने काटा है। इलाज और झाड़-फूंक से थक चुके स्वजन अब बेटी की जान बचाने के लिए पलायन करने की सोच रहे हैं। वन विभाग ने भी सांप को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया है। डिप्टी सीएम ने रिया को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, कौशांबी। लगता है राजा जनमेजय की तरह एक बार फिर कौशांबी में रिया के स्वजन को नागवंश को वश में करने के लिए यज्ञ कराने की जरूरत आ पड़ी है। महीने भर में नौ बार सर्पदंश का शिकार हो चुकी बेटी का इलाज कराने व झांड़-फूंक के भंवर जाल में उलझे स्वजन को कहीं से सर्प से मुक्ति मिलती नजर नहीं आ रही है। घटना की जानकारी के बाद भी वन विभाग की टीम ने अब तक सर्प को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। मजबूरन बेटी की जान बचाने के खातिर पीड़ित स्वजन गांव से पलायन करने की तैयारी में हैं।
यहां लोक कथाओं का जिक्र करना आवश्यक है। इसके मुताबिक वत्सराज (कौशांबी) के राजा परीक्षित की मौत तक्षक नाग के डसने के कारण हुई थी। पिता की मौत का बदला लेने के लिए उनके बेटे जनमेजय ने नागवंश के नाश के लिए सर्प सत्र यज्ञ कराया था। इस यज्ञ के सफल होने के नागवंश का खात्मा होने की संभावना देख एक ब्राम्हण ने राजा जनमेजय की किसी तरह मनाया। इसके बाद खुद नागराज वासुकि और अन्य सर्प राजा के वश में हो गए।
सिराथू के भैंसहापर गांव की रहने वाली है रिया मौर्य
यह वाकया एक बार फिर सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर निवासी राजेंद्र मौर्य के यहां पिछले करीब एक माह से हो रही घटना के मद्देनजर जीवंत हो उठी। खेतीबाड़ी करके पत्नी, बच्चों सहित पांच लोगों का भरण-पोषण करने वाले राजेंद्र की 19 वर्षीय बेटी रिया के पीछे एक सर्प महीने भर से पीछे पड़ा है।
सरकारी और निजी अस्पताल में स्वजन करा चुके हैं इलाज
महीने भर में रिया को सर्प ने नौ बार डसा। एक बार सरकारी व तीन बार प्राइवेट अस्पताल में रिया का इलाज करा चुके स्वजन अब आर्थिक तौर पर टूट चुके हैं। रविवार की शाम फिर रिया सर्पदंश की शिकार हुई। परेशान रिया के परिवार वाले अब इलाज कराने के साथ ही तंत्र-मंत्र करने वालों के मकड़जाल में उलझ कर रह गए। राजेंद्र का कहना है कि अब बेटी की जान बचाने के लिए कहीं अन्य स्थान पर ठौर तलाशी जाएगा। घटना से समूचा परिवार दहशत में है।
अजीब इत्तेफाक, सर्पदंश की घटना घर में अधिक बार
सिराथू प्रतिनिधि के अनुसार सर्पदंश की लगातार शिकार हो रही रिया के बाएं पैर में सांप के दांतों का जख्म साफ तौर पर दिखता है। घुटने से नीचे पैर की अंगुली तक सर्प ने डसा है। इसकी वजह से रिया को दर्द रहता है। हैरानी की बात तो यह है कि रिया के साथ हो रही सर्पदंश की घटना केवल खेत ही नहीं बल्कि घर में ज्यादा हुई।
छह फिट लंबा व काफी मोटा है सर्प
सर्पदंश की शिकार रिया की मानें तो उसे डसने वाले सांप की लंबाई करीब एक लाठी यानी छह फिट के करीब है। मोटाई भी चार इंच के करीब है। हलांकि सर्प को अब तक सिर्फ पीड़ित रिया ने दी देखा है। सर्प के बाबत परिवार के अन्य सदस्य सिर्फ रिया से सुनी-सुनाई बातें ही बता रहे हैं।
चिकित्सकों ने किया रिया का इलाज, दवा का हुआ छिड़काव
रविवार शाम नौवीं बार सर्पदंश की शिकार बनी रिया को लेकर सोमवार की सुबह सीएचसी सिराथू के अधीक्षक डा. अरुण तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे चिकित्सका कर्मियों ने रिया का इलाज किया। रिया के घर व आस-पास ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया गया।
सीएचसी सिराथू अधीक्षक बोले- सर्प जहरीला नहीं है
सीएचसी सिराथू अधीक्षक डा. तिवारी का कहना है कि कहना है रिया के घाव की जांच की गई। इसके अलावा सर्पदंश के बाद शरीर में हुए परिवर्तन आदि के बारे में जारी ली गई। इससे यह तो स्पष्ट है कि रिया को डसने वाला सर्प जहरीला नहीं है।
ऐसे जान सकते हैं कि सर्प जहरीला है या नहीं
सर्पदंश का प्राइमरी साइन बताता है कि अगर सर्प जहरीला होता तो घाव के समीप सड़न होने लगती। इसके अलावा उल्टी, आंखों का पलटना, चक्कर आना, शरीर में तेज दर्द होना, नजर आता। लेकिन रिया के केस में ऐसा कुछ नहीं है। यह बात अद्भुत है कि रिया को ही सर्प क्यों डस रहा है, जबकि परिवार में पांच सदस्य हैं। बाएं पैर को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है..? इसके बाबत कुछ बोलना अतिरेक होगा।
डिप्टी सीएम केशव ने रिया को बेहतर इलाज देने का दिया निर्देश
भैंसहापर निवासी राजेंद्र मौर्य की बेटी रिया के साथ बार-बार हो रही सर्पदंश की घटना को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गंभीरता से लिया है। डिप्टी सीएम के सूचना अधिकारी रतन कुमार ने सोमवार को सीएमओ को पत्र भेजकर रिया के इलाज का उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया है।
क्या कहते हैं वन क्षेत्राधिकारी
सिराथू के वन क्षेत्राधिकारी निखिलेश चौरसिया का कहना है कि भैंसहापर गांव में एक युवती को बार-बार सांप के डसने की जानकारी मिली है। वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है। सर्प पकड़ा नहीं जा सका है। टीम के सदस्यों ने अपना मोबाइल नंबर रिया के स्वजन को दिया है। कहा गया है कि जैसे ही सर्प दिखाई दे, तत्काल खबर दी जाए। सर्प को पकड़वा कर जंगल में छुड़वाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।