दैनिक जागरण की खबर का असर, कौशांबी जिला जेल और पुलिस लाइन के आसपास अब नहीं होगा जलभराव
दैनिक जागरण ने कौशांबी संस्करण में पांच जुलाई को खबर प्रकाशित की थी। जिला पंचायत प्रशासन ने इस पर गंभीरता दिखाई। ...और पढ़ें

दैनिक जागरण की खबर का असर, कौशांबी जिला जेल और पुलिस लाइन के आसपास अब नहीं होगा जलभराव
संसू, टेंवा : जिला जेल और पुलिस लाइन के आसपास अब वर्षा में जलभराव नहीं होगा। जल निकासी के लिए जिला पंचायत द्वारा नाला निर्माण शुरू करा दिया गया है। ठेकेदार को निर्माण दो महीने में पूरा करने के लिए कहा गया है। ‘दैनिक जागरण’ में पांच जुलाई को प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई शुरू की गई।
जिला जेल से किलनहाई नदी तक कच्चा नाला बना है। इस नाले को पाट दिया गया था। इसकी वजह से जेल, पुलिस लाइन और आसपास के क्षेत्रों का पानी वर्षा में निकलना मुश्किल होता। जेल अधीक्षक ने इसके लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखा था पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जागरण में ‘पाट दिया नाला, होगा जलभराव’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर जिला पंचायत प्रशासन ने इस पर गंभीरता दिखाई। जेल से किलनहाई नदी तक लगभग आठ सौ मीटर नाला का निर्माण ठेकेदार से करार करते हुए शनिवार को शुरू कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने बताया कि लगभग 24 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण के लिए वर्ष 2021 में टेंडर हुआ था। ठेकेदार से करार न होने के कारण काम शुरू नहीं हो सका था। अब दो महीने में काम पूरा कराने के लिए कहा गया है। इससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव नहीं होने पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।