Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह में कार्य कर लें पूर्ण नहीं तो होगी कार्रवाई, यूपी के इस जिले में सीडीओ ने दी चेतावनी

    कौशांबी में सीडीओ ने ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने में धीमी गति वाले कार्यालयों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हें ई-ऑफिस से जुड़ने के लिए आवश्यक तैयारी करने और एक सप्ताह में सरकारी ई-मेल आईडी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही डीएससी और वीपीएन के लिए आवेदन करने और ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियों का प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    एक सप्ताह में कार्य कर लें पूर्ण नहीं तो होगी कार्रवाई: सीडीओ

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। जिन कार्यालयों की ओर से ई-आफिस में कोई भी कार्रवाई प्रचलित नहीं की गई है, उनके कार्यालयाध्यक्षों के साथ मंगलवार को सीडीओ ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इसमें सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने ई-आफिस से जुड़ने के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में सभी को विस्तृत जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। चेताया गया कि ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक में कार्यालयाध्यक्षों को ई-मेल जेनरेट करने के लिए संबंधित प्रारूप उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपना गवर्नमेंट ई-मेल आइडी जेनरेट कराते हुए 31 प्रारूप पर सूचना तैयार कर एनआइसी में संपर्क कर मैपिंग कराना सुनिश्चित करें।

    यही नहीं सभी बचे कार्यालय एक सप्ताह के अंदर अपना डीएससी व वीपीएन के लिए आवेदन कराकर पत्रावलियों का व्यवहरण ई-आफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी कार्रवाई पूर्ण कराकर पत्रावलियों का व्यवहरण ई-आफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।

    बैठक में मेडिकल कालेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीआइओ (एनआइसी), प्रधानाचार्य सभी राजकीय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज, जिला क्रीड़ाधिकारी, अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।