Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र पर्व पर पुलिस ने किया रूट मार्च

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 12:16 AM (IST)

    नवरात्र पर जगह-जगह कस्बों व गावों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी है। यह महापर्व सकुशल हो इसके मद्देनजर पुलिस अभिनंदन के निर्देशन में शनिवार की रात्रि सीओ सिराथू रामवीर के निर्देशानुसार कोतवाल सैनी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर पंचायत अजुहा के लाई मंडी सब्जी मंडी व अन्य जगहों पर स्थापित दुर्गा पंडालों व कस्बा में पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

    नवरात्र पर्व पर पुलिस ने किया रूट मार्च

    संसू, अजुहा : नवरात्र पर जगह-जगह कस्बों व गावों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी है। यह महापर्व सकुशल हो इसके मद्देनजर पुलिस अभिनंदन के निर्देशन में शनिवार की रात्रि सीओ सिराथू रामवीर के निर्देशानुसार कोतवाल सैनी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर पंचायत अजुहा के लाई मंडी, सब्जी मंडी व अन्य जगहों पर स्थापित दुर्गा पंडालों व कस्बा में पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों से बातचीत के दौरान सीओ सिराथू ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए नवरात्र का पर्व मनाएं। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहेगी तथा अराजक तत्वों पर अपना निगाह बनाये रखेगी। अगर किसी के द्वारा निर्धारित किये गए आदेशों की अवहेलना की जा रही हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें । पैदल मार्च के समय अजुहा चौकी प्रभारी विजय कुशवाहा, उपनिरीक्षक अजहर जमाल, हमराही सिपाही लोकेंद्र यादव, ललित सिंह, अमित कुमार, अखिलेश सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें