Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News : CHC के 'बेजुबान रखवालों' की जहर देकर हत्या, चार कुत्तों की मौत देने की घटना CCTV में कैद

    कौशांबी जनपद के इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर और इसके बाहर चार कुत्तों की मौत हो जाने की जानकारी होने से अस्पताल के कर्मचारी हतप्रभ रह गए। यह खौफनाक वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कड़ाधाम कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

    By Adarsh Kumar Srivastava Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    कौशाम्बी अस्पताल में कुत्तों को जहर दिया गया, सीसीटीवी फुटेज से क्रूरता का खुलासा हुआ है।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) इस्मालपुर में अराजकतत्व ने 'बेजुबान रखवालों' को जहर देकर मार डाला। जहर मांस के टुकड़े में लगाकर फेंके गए थे। रविवार सुबह अस्पताल परिसर व बाहर चार कुत्तों की मौत हो जाने की जानकारी होने से अस्पताल कर्मी हतप्रभ रह गए। यह खौफनाक वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की तहरीर सीएचसी अधीक्षक ने कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CHC इस्माइलपुर के अधीक्षक डा. मोहम्मद सऊद का कहना है कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात हैं। इसके अलावा चार आवारा कुत्ते भी परिसर में रहते हैं। रात के वक्त कुत्तों की वजह से चोरी आदि की घटनाएं नहीं होती है। इसे लेकर अस्पताल के स्टाफ कुत्तों को बचा हुआ खाना दे देता था।

    रविवार सुबह स्टाफ ने देखा कि अस्पताल परिसर में दो व बाउंड्री के बाहर दो कुत्ते मृत हालत में पड़े हैं। इसकी सूचना स्टाफ ने उन्हें दी। अधीक्षक के मुताबिक वह मौके पर पहुंचे व अस्पताल में लगे सीसीटीवी  को चेक किया।

    सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति 15 अगस्त की रात अस्पताल परिसर में आता दिखा। उसके हाथ में पालीथिन थी। पालीथिन से उसने मांस के टुकड़े निकाल कर फेंकने लगा। इस पर उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी।

    थानाध्यक्ष कड़ाधाम धीरेंद्र सिंह का इस मामले में कहना है कि घटना की तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।