बेवफा प्रेमी से तलाश में दिल्ली से कौशांबी पहुंच गई महिला, दोनों तीन वर्षाें से live-in में रह रहे थे
दिल्ली की एक महिला ने कौशांबी के चरवा इलाके के एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक लिव-इन में रहने और फिर नकदी और गहने लेकर भाग जाने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है। पीड़िता के अनुसार युवक ने उससे शादी का वादा किया था और उसके पैसे से ऐश करता था।

संसू, जागरण, चायल (कौशांबी)। दिल्ली में रहने वाली महिला को शादी का सब्जबाग दिखाकर तीन साल तक लिव इन में रहने वाला चरवा इलाके का युवक घर भाग आया। बेवफा की तलाश में उसे खोजते हुए शुक्रवार को पहुंची महिला ने बताया कि प्रेमी घर में रखा जेवरात व नकदी भी ले आया है। शिकायत पर पुलिस ने जांच कर महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दिल्ली के सालापुर खेरा विजवासन दक्षिण पश्चिम गली नंबर दो निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की मौत करीब बीस साल पहले हो चुकी है। वह दो बच्चों के साथ रहती है। दिल्ली की एक कंपनी काम करके वह बच्चों का भरण पोषण करती है।
आरोप है कि तीन साल पहले उनकी मुलाकात चरवा के भिखारी का पूरा निवासी युवक से हुई। युवक उसके घर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। इस बीच उसने नजदीकी बढ़ाई व साथ में लिव इन में रहने लगा। आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने की बात कही। वह उसी के पैसे से ऐश करता था।
पिछले दिनों वह घर में रखा नकदी व आभूषण लेकर भाग आया है। मोबाइल भी आरोपित ने स्वीच आफ कर रखा है। खोजबीन करते हुए शुक्रवार को भिखारी का पुरवा पहुंची महिला ने प्रेमी के घरवालों से आपबीती बताई। इस पर उन्होंने भी कोई मदद करने के बजाय घर से निकाल दिया। पीड़िता ने प्रकरण की शिकायत चरवा थाने में की। पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।